अजमेर 19 अगस्त। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति की ओर से साप्ताहिक जयन्ती समारोह कार्यक्रम अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर व पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से आयोजित किये जायंेगे। जिसमें कल 20 अगस्त को रंगभरो प्रतियेागिता का आयोजन किया जायेगा।
साप्ताहिक जयन्ती समारोह में महाराजा दाहरसेन रंगभरो प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया जायेगा। प्रतियोगितायें संतकंवर विद्यालय, हरिसुंदर बालिका, स्वामी सर्वानन्द, शहीद अविनाश माहेश्वरी, मेडीटेटीव पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय बालिका, राजकीय सिंधी देहली गेट विद्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों में पोस्टर प्रतियेागिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विजेताओं को मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।
महाराजा दाहरसेन जयन्ती की पूर्व संध्या 24 अगस्त को प्रातः 9 बजे से देशभक्ति मुख्य कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण का आयोजन महाराजा दाहरसेन स्मारक पर किया जायेगा, जिसमें हिंगलाज माता पूजा अर्चना, संगोष्ठी व श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगें।
समन्यवयक,
मो. 9413135031