आगरा। शुक्रवार को लोधी विकास मंच के लोगों ने जिलाध्यक्ष बंटी लोधी के नेतृत्व में आगरा जिलाध्यक्ष से मुलाकात की, और वीरांगना अवंति बाई लोधी के बलिदान दिवस 20 मार्च को अवकाश घोषित करने के लिए ज्ञापन दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बंटी लोधी ने कहा कि वीरांगना अवंति बाई लोधी ने अंग्रेजो से डटकर लोहा लिया था, उनका 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अहम् योगदान था इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार को ऐसी महान वीरांगना के बलिदान दिवस 20 मार्च पर अवकाश घोषित करना चाहिए। इस मौके पर हरकिशन लोधी ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई लोधी एक महान वीरांगना थी जिन्होंने अंग्रेजों कि चूलें हिला के रख दी थी। आज हमने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश सरकार से वीरांगना अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस 20 मार्च पर अवकाश कि मांग की है।
इस मौके पर प्रकाश राजपूत, मोहन सिंह प्रधान, नरेश कुमार लोधी, रमेश मंत्री, लालसिंह लोधी, राजू सेठ, केशव पंडित, महेश प्रधान, आदि उपस्थित रहे।
