मूंढों की ढाणी में किया सघन पौधारोपण

6aa0c65e-321a-4f0e-a7fc-fa1d31d9db4fराजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मूंढों की ढाणी बाड़मेर में हरियालों राजस्थान कार्यक्रम के तहत शाला प्रांगण में प्रधानाचार्य षिवलाल जैलिया के सानिध्य में पौधारोपण किया गया। इस अवसर नरसिंग प्रसाद जांगिड़ व्याख्याता, धनाराम बृजवाल व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक हरिष चौहान, रंजू चौहान, प्रेमंिसह लेगा, पारसमल नवल, तेजाराम चौधारी, अध्यापक दीपाराम चौधरी, साजनराम लेगा, कनिष्ठ लिपिक मगनाराम खती ने एक-एक पौधा गोद लेकर सघन वृक्षारोपण किया।
प्रधानाचार्य षिवलाल जैलिया ने वृक्षारोपण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। व्याख्याता नरसिंग प्रसाद जांगिड़ व व्याख्याता धनाराम बृजवाल ने बताया कि वृक्ष जीवन का आधार है हमें अधिकाधिक पौधारोपण कर हरियालो राजस्थान कार्यक्रम को अपना पूर्ण सहयोग देकर सफल बनावें। शाला में कक्षा 1 से 12 तक समस्त छात्र-छात्राओं को कक्षावार पौधे आवंटित कर जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण सहित शाला के समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।

प्रधानाचार्य
राउमावि मूढों की ढाणी
मो. 9413032379

error: Content is protected !!