जिला प्रशासन की ओर से रैली का आयोजन

IMG-20160822-WA0115(फ़िरोज़ खान )बारां, 22 अगस्त। स्वतंत्रता के 70 वें वर्ष में आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में सोमवार को प्रातः जिला प्रशासन की ओर से रैली का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी कानाराम ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रावण किया।
रैली का मुख्य उद्देश्य पुरानी और नई पीढ़ी के बीच आज़ादी को लेकर समझ पैदा करना था। 1947 में जन्मे पुरुषोत्तम शर्मा, वरिष्ठ नागरिक हरिकृष्ण गुप्ता, राजेन्द्र शर्मा, दिनेश गुप्ता व् मदन मोहन गुप्ता सहित अन्य ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के नारे लगते हुए रैली को सफल बनाने में योगदान दिया। कोटा रोड स्थित रा उ मा विद्यालय से प्रारम्भ होकर यह रैली श्रीराम स्टेडीयम पर समाप्त हुई जहाँ उपखंड अधिकारी ने अपना उद्बोधन दिया व् पुरुषोत्तम शर्मा ने अपने संस्मरण सुनाये। अंत में अल्पाहार वितरण के पश्चात रैली का विसर्जन हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मोहम्मद शाहिद खान, जिशिअ प्रारम्भिक रामकृष्ण मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!