( फ़िरोज़ खान )बारां 22 अगस्त । पंचायत समिति शाहाबाद की 9 ग्राम पंचायतों की स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायतो को खुले में शौच से मुक्त करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी । जिसमें उपखण्ड अधिकारी दीनानाथ बबल, प्रधान निधि चंदेल, विकास अधिकारी सुधीर पाठक, तहसीलदार कैलाशचंद मीणा, सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, सरपंच, जनप्रतिनिधि, राशन डीलर, आदि कार्मिको ने भाग लिया । कार्यशाला में विकास अधिकारी ने कहा की जिला कलक्टर बारां के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर तक ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने हेतु समय बध कार्य करने हेतु निर्देशित किया है ।
