बीकानेर, 23 अगस्त। खरीफ फसलों पर फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण का एक दिवसीय आयोजन उपखंड मुख्यालयों पर निबंधक, राजस्व मंडल के निर्देशानुसार किया जाएगा।
जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि इसके तहत नोखा तहसील के लिए 29 अगस्त को प्रातः 11 बजे नोखा तहसील मीटिंग हॉल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोलायत व उपनिवेशन तहसील गजनेर के लिए 30 अगस्त को प्रातः 11 बजे कोलायत तहसील मीटिंग हॉल में उपनिवेशन गजनेर के स्टाफ सहित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार लूणकरनसर के लिए 31 अगस्त को प्रातः 11बजे लूणकरनसर तहसील मीटिंग हॉल में, छतरगढ़ के लिए 31 अगस्त को दोपहर 2 बजे छतरगढ़ तहसील मीटिंग हॉल में, खाजूवाला व पूगल के लिए 1 सितम्बर को प्रातः 11 बजे खाजूवाला तहसील मीटिंग हॉल में, श्रीडूंगरगढ़ के लिए 2 सितम्बर को प्रातः 11बजे श्रीडूंगरगढ़ तहसील मीटिंग हॉल में तथा बीकानेर के लिए 3 सितम्बर को प्रातः 11बजे बीकानेर तहसील मीटिंग हॉल में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि यह प्रशिक्षण उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी द्वारा सम्बन्धित मुख्यालयों पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में दिया जाएगा। प्रशिक्षण में राजस्व व उपनिवेशन तहसीलों के समस्त तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, आफिस कानूनगो, भूअभिलेख निरीक्षक, पटवारी, कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक एवं सम्बन्धित पंचायत समिति के प्रगति प्रसार अधिकारी व ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी ऑफिस कानूनगो फसल कटाई के उपकरणों का रजिस्टर ओ-25 भी जांच के लिए अपने साथ लाएं। फसल कटाई प्रयोग खरीफ 2016-17 के साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए-जिला कलक्टर
बीकानेर, 23 अगस्त। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं एवं बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला कलक्टर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणा, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग के कार्यालयाध्यक्ष उनके विभाग से संबंधित घोषणाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें तथा प्रगति की नियमित सूचना उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार, राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह सहित मुख्यमंत्री द्वारा जिले में प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं की मॉनिटरिंग की जाए तथा जो कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुए हैं, उन्हें जल्दी पूर्ण करवाएं। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों की विभागवार समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15, 2015-16 तथा 2016-17 के बजट में की गई घोषणाओं की क्रियान्विति की विभागवार जानकारी उपलब्ध करवाएं तथा प्रत्येक माह की अद्यतन सूचना निर्धारित फॉर्मेट में कलक्टर कार्यालय को भेजी जाए। उन्होंने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्यालयों से समन्वय रखते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपवन संरक्षक डॉ. शलभ कुमार, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) एस. के. नवल, नगर विकास न्यास सचिव महेन्द्र सिंह, रसद अधिकारी बी. एल. रमण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया के दौरान रहेंगे सीसी कैमरे, होगी वीडियो रिकॉर्डिंग
बीकानेर, 23 अगस्त। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों-विश्वविद्यालयों में 24 अगस्त को छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए चुनाव की पूरी प्रक्रिया के दौरान सीसी कैमरा एवं वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट वेदप्रकाश ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए निर्वाचन तथा मतगणना की कार्रवाई 24 अगस्त को होगी। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के उद््देश्य से समस्त महाविद्यालयों-विश्वविद्यालयों में पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान सीसी कैमरा एवं वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई जाएगी। उन्होंने सभी संस्था प्रधानों को पुलिस विभाग के निर्देशानुसार समस्त स्थलों पर सीसी कैमरा एवं वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया है।
एनयूएचएम के तहत आउटरीच कैम्प आयोजित
बीकानेर, 23 अगस्त। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी स्वास्थ्य केन्द्र नं. 1 (अणचा बाई चिकित्सालय) के तत्वावधान् में मंगलवार को वार्ड 33 में जैलवेल स्थित सिद्धबाबा की बगीची के पास स्पेशल आउटरीच कैम्प (स्वास्थ्य शिविर) आयोजित किया गया।
चिकित्सालय प्रभारी डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि इस शिविर में 351 रोगियों का निःशुल्क परामर्श, जांच एवं दवा वितरण किया गया। चार बच्चों व 2 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। 67 रोगियों की निःशुल्क रक्त जांच की गई। शिविर में डॉ. अबरार पंवार के अलावा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. तपस्या चतुर्वेदी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रेखा मोहता, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विमलेश साहू ने 351 रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया। शिविर में एल. एल. वी लिलिम्मा थॉमस, पीएचएम रोहित शर्मा, एएनएम सरोज स्वामी, एलटी सुनील स्वामी, फार्मासिस्ट गजानंद शर्मा, मो. रफीक भाटी एवं धीरज दवे ने सेवाएं दीं।
31 तक रहेगा उपभोक्ता पखवाड़ा
बीकानेर, 23 अगस्त। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत पंजीकृत लाभार्थियों को उचित मूल्य दुकानदारों के माध्यम से राशन सामग्री वितरण के लिए अगस्त माह में उपभोक्ता पखवाड़ा 10 से 31 अगस्त तक निर्धारित किया गया है। जिला रसद अधिकारी द्वितीय पार्थसारथी ने बताया कि संबंधित उचित मूल्य दुकानदार 31 अगस्त तक दुकान खोलकर पोश मशीन के माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन सामग्री का नियमानुसार वितरण सुनिश्चित करेंगे।
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति तथा जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक 29 अगस्त को
बीकानेर, 23 अगस्त। अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति तथा समेकित बाल संरक्षण योजना (आईसीपीएस) एवं किशोर न्याय (देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम, 2000 के तहत जिला स्तर पर बाल संरक्षण के लिए गठित जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक अब 29 अगस्त को मध्याह््न 12.30 बजे जिला कलक्टर वेदप्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने दी।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृृत्ति योजनाओं के संबंध में 26 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेन्स
बीकानेर, 23 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा उत्तर मैट्रिक छात्रवृृत्ति योजनाओं के तहत वर्ष 2015-16 के प्राप्त आवेदन पत्रों के संबंध में महाविद्यालय स्तर पर आ रही कठिनाइयों के निस्तारण हेतु 26 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला स्तरीय एवं पंचायत व ब्लॉक स्तरीय अटल सेवा केन्द्रों पर वीडियो कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि जिला मुख्यालय स्तर की निजी एवं राजकीय शिक्षण संस्थाएं गंगाथियेटर के पीछे स्थित अटल सेवा केन्द्र पर तथा पंचायत व ब्लॉक स्तरीय निजी एवं राजकीय शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रधान, छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारी, तकनीकी कार्मिकों के साथ सम्बन्धित ब्लॉक स्तरीय अटल सेवा केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
स्वास्थ्य योजनाओें के प्रभावी क्रियान्वयन से मिले सार्थक परिणाम
बीकानेर, 23 अगस्त। आमजन के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं प्रभावी रूप से संचालित की जा रही हैं, जिनके सार्थक परिणाम मिल रहे हैं।
जिले में 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 55 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व 425 उप स्वास्थ्य केन्द्र हैं। राज्य सरकार द्वारा 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों-जामसर, बिग्गा, छतरगढ़, गढ़ियाला, राणेर दामोलाई, बादनूं व कक्कू को आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा दिया गया है। इन सभी केन्द्रों का उद््घाटन 15 अगस्त को किया गया था। इससे सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना- इसके तहत जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 5 हजार 196 रोगियों को, जिला अस्पताल में 874, पीबीएम अस्पताल में 10 हजार 214 व राज्य सरकार द्वारा चिन्हित सात निजी चिकित्सालयों में 1 हजार 160 रोगियों सहित कुल 17 हजार 444 रोगियों को अब तक इस योजना से लाभान्वित किया गया है। आरोग्य राजस्थान- इस अभियान के अंतर्गत जिले में अब तक 294 शिविर आयोजित कर 59 हजार 252 लोगों को लाभान्वित किया गया, जिनमेें से 2 हजार 599 को उच्च संस्थान के लिए रैफर किया गया है। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना- इसके तहत जिले में राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन में 371 प्रकार की दवाइयां प्राप्त हैं। माह जुलाई में जिले की कुल ओपीडी 2 लाख 16 हजार 630 व आईपीडी 6 हजार 253 रही है। मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना- इसके तहत मेडिकल कॉलेज से संबंधित अस्पतालों में 58 प्रकार की जांचें व जिला अस्पताल में 44 एवं 12 अतिरिक्त जांचें पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 28 प्रकार की जांचें व 9 अतिरिक्त जांचें तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व डिस्पेंसरियों में 15 प्रकार की जांचें निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। माह जुलाई में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 13 हजार 626, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 25 हजार 596 व सिटी डिस्पेंसरियों पर 3 हजार 813 जांचें की गईं। टीकाकरण कार्यक्रम- इसके तहत अब तक बीसीजी के 17 हजार 761, पेंटा-3 के 10 हजार 169, मीजल्स के 14 हजार 488, गर्भवती महिलाओं को टीटी के 16 हजार 542, पूर्ण टीकाकरण 14 हजार 342 व हेपेटाईटिस बी के 6 हजार 256 टीके लगाए गए। – मोहन थानवी