बीकानेर 25/8/16 । कृष्ण जन्माष्टमी मनाते हुए शहर ने बाल रूप में राधा कृष्ण को देखा तो कंस; गोवर्धन; गायें; बाल गोपालों के दर्शन भी किए। व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने कृष्ण जन्म के बाद पारणा किया। लक्ष्मीनाथ मंदिर; तुलसी कुटीर; गंगाशहर भीनासर आदि क्षेत्रों के अनेक स्थानों पर; मंदिरों में मनोरम झांकियां सजाई गई। मंदिरों के बाहर लंबी कतारों में लोगों ने दर्शन के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा जयकारे लगाते व कीर्तन करते हुए की। चंद्रोदय होते ही मध्य रात्रि नंद के आनंद भयो के जयकारों से गूंज उठी। पंजीरी का विशेस प्रसाद वितरित किया गया।
राधा कृष्ण ने मोहा :-
रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की ओर से बेस्ट राधा कृष्ण प्रतियोगिता हुई। इसमें मेरीक सदानन्द ने 0 से दो वर्ष, नैतिक कटारिया ने 2 से 5 वर्षो तथा हुनर चौधरी ने 5 से आठ उम्र वर्ग के खिताब जीते।
कार्यक्रम की शुरूआत रोटरी 3053 के रीजनल चैयरमेन मनीष तापरिया, मुकेश कुलरिया, सुरेन्द्र धारणिया ने भगवान कृष्ण को माखन लगाकर की।
कार्यक्रम प्रभारी रुपिन कल्याणी ने विन्सम इन्टरनेशनल स्कूल के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगता के बारे में बताया। प्रतिभागी बच्चों की मोहक प्रस्तुतियों से रोटरी भवन राधा कृष्ण मय बना रहा।
क्लब मरूधरा के सचिव मनीष कालरा ने तीनों वर्गाें के प्रथम तीन तीन विजेताओं को सुरेन्द्र धारणिया, क्लब अध्यक्ष आनन्द आचार्य, पूर्व प्रांतपाल रोटे अनिल माहेश्वरी, प्रदीप गुप्ता, गीता लेखी, राजेश बावेजा तथा मनोज गुप्ता द्वारा पुरस्कार दिए जाने बाबत बताया।
संचालन आनन्द आचार्य तथा डाॅ अभिषेक गर्ग ने किया।
— मोहन थानवी