(फ़िरोज़ खान)बारां 27 अगस्त ग्राम पंचायत भीलखेडा माल के गांव गोयरा मैं 3 महीने से सहरिया परिवारों को मिलने वाली राशन सामग्री नहीं मिली है । सहरिया परिवार के लोगों ने बताया कि हमने पंचायत समिति शाहबाद में विकास अधिकारी एवं पीओ को भी अवगत कराया गया हैं । बाबू पुत्र बटवा, चिरौंजी पुत्र लक्ष्य, भोंदू पुत्र टुंडा, चितई पुत्र मोरु, नाग तू पुत्र मोरु आदि लोगों ने बताया कि 2 सप्ताह पूर्व जन सुनवाई के दौरान भी हमने इसी बात को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया था । लेकिन आज तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है,और ना ही हमें
राशन सामग्री मिली है ।सहरिया परिवारों के लोगों ने जिला कलेक्टर से कूपन दिलाने एवं राशन सामग्री दिलाने की मांग की है । शाहाबाद किशनगंज ब्लॉक मैं ऐसे कई परिवार है जिनके पास नये राशन कार्ड है, उनको अभी तक भी राशन सामग्री नहीँ मिल रही है ।
