अजमेर, 2 सितम्बर। बाल चित्रा समिति भारत सरकार द्वारा स्कूली बच्च¨ं क¨ शिक्षाप्रद एवं स्वस्थ मन¨रंजक फिल्म दिखाने के लिए शीघ्र ही जिले म बाल फिल्म मह¨त्सव मनाया जाएगा। इसके तहत जिले के स्कूली बच्च¨ं क¨ विभिन्न फिल्म दिखाई जाएंगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए जिले के सिनेमा घर मालिक¨ं क¨ निर्देश जारी किए ह®।
अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान च©हान ने आज जिला कलैक्ट्रेट स्थित सभागार म बाल फिल्म मह¨त्सव के आय¨जन के लिए सिनेमाघर मालिक¨ं की बैठक ली। उन्ह¨ंने बताया कि बाल चित्रा समिति, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बच्च¨ं के मन¨रंजन के लिए स्वच्छ, शिक्षाप्रद एवं ज्ञानर्वधक फिल्म¨ं का प्रर्दशन किया जाएगा। जिला प्रशासन के सहय¨ग से जिले मे शीघ्र ही बाल फिल्म मह¨त्सव का आय¨जन किया जाएगा। इन फिल्म¨ं के लिए बच्च¨ं से क¨ई शुल्क नह° लिया जाएगा।
श्री सूफियान ने सिनेमाघर¨ं के प्रतिनिधिय¨ं क¨ निर्देश दिए कि इस संबंध म आवश्यक तैयारियां रख। शीघ्र ही बाल चित्रा समिति के साथ समन्वय स्थापित कर बाल फिल्म मह¨त्सव की तिथियां तय की जाएंगी। बैठक म अजमेर, किशनगढ़, ब्यावर एवं केकड़ी आदि स्थान¨ं से सिनेमाघर¨ं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।