ब्यावर, 02 सितम्बर। एवीवीएनएल द्वारा विद्युत लाइनों की मरम्मत व आवश्यक रखरखाव के कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रा में विभिन्न फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 3 सितम्बर 2016 को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियन्ता सीएसडी द्वितीय कैलाशचन्द जैन के अनुसार 33/11 के.वी. सब स्टेशन सेन्दरिया जीएसएस से जारी सभी 11 के.वी. फीडर के आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण 3 सितम्बर को प्रातः 10 से सायं 3 बजे तक संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण 11 केवी उदयपुर रोड़ फीडर, 11 केवी विजयनगर रोड़ फीडर, 11 केवी पालीबजार फीडर, 11 नून्द्रीमालदेव फीडर, 11 केवी आशापुरा माताजी फीडर, 11 केवी देलवाड़ा फीडर आदि से संबन्धित क्षेत्रा प्रभावित होंगे।
जवाजा फीडर का रखरखाव व मरम्मत कार्य
सहायक अभियन्ता सीएसडी द्वितीय कैलाशचन्द जैन ने बताया कि 33 केवी जवाजा फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण 3 सितम्बर 2016 को प्रातः 9 से 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण गोहाना जीएसएस से निकलने वाले 11 केवी केएम वुलन फीडर, 11 केवी विश्वकर्मा फीडर, गोहाना रिको क्षेत्रा, 11 केवी सनवा फीडर, 11 केवी गोहाना ग्रामीण फीडर, 11 केवी सिंगाडिया फीडर आदि से संबंधित क्षेत्रा प्रभावित होंगे। इसी प्रकार दुर्गावास जीएसएस से निकलने वाले 11 केवी किशनपुरा फीडर, 11 केवी दुर्गावास फीडर, जवाजा उपखण्ड 33/11 केवी राजियावास, काबरा, जवाजा सब स्टेशन एवं भीम उपखण्ड के 33/11 केवी शेखावास सब स्टेशन से संबंधित क्षेत्रा भी प्रभावित होंगे।
33 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन के अधिशाषी अभियन्ता के अनुसार 220 केवी जीएसएस ब्यावर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण 3 सितम्बर 2016 को प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक 33 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस प्रकार 33 केवी पीपलाज, 33 केवी अजमेर रोड़, 33 केवी बाबरा, 33 केवी जवाजा, 33 केवी पाॅवरहाउस, 33 केवी बर, 33 केवी आईओसी, 33 केवी राधावल्लभ, 33 केवी रिको एवं 33 केवी गढी थोरियान फीडर से संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।–00–
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 02 सितम्बर। जल संसाधन विभाग के अनुसार बीते 24 घण्टे में ब्यावर तहसील परिसर में 18, जवाजा में 33, टाॅडगढ़ में 41, मांगलियावास में 20, पीसांगन में 25, नसीराबाद में 4, पुष्कर में 5 एवं गोविन्दगढ़ में 15 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता ओ.पी.मिश्रा के अनुसार 1 जून 2016 से 2 सितम्बर 2016 को प्रातः 8 बजे तक ब्यावर तहसील परिसर में 557, ब्यावर सिंचाई परिसर में 525, जवाजा में 253, टाॅडगढ़ में 697, मांगलियावास में 667, पीसांगन में 605, नसीराबाद में 687, पुष्कर में 379 एवं गोविन्दगढ़ में 260 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई। –00–
मुख्य तालाबों का गैेज
ब्यावर, 02 सितम्बर। जलसंसाधन विभाग के अनुसार 2 सितम्बर 2016 तक शिवसागर न्यारा में 12.5, मकरेड़ा में 5.10, जवाजा में 2.3, राजियावास में 1.5, बलाड़ में 3.1, पुष्कर सरोवर में 7.9, देलवाड़ा में 2.8 फीट जलराशि की आवक हुई है।–00–
महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना
के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य 2 सितम्बर से प्रारंभ
ब्यावर, 02 सितम्बर। पंचायत समिति जवाजा की समस्त ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 की प्रथम छः माह के लिए सामाजिक अंकेक्षण का कार्य शुक्रवार 2 सितम्बर 2016 से प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास अधिकारी श्री शिवदान सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत 1 अक्टूबर से 2015 से 31 मार्च 2016 की अवधि तक सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जाना है, इस संबंध में समस्त ग्राम सेवक, पदेन सचिव व कनिष्ठ लिपिकों को सामाजिक अंकेक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैैं।
सामाजिक अंकेक्षण का कार्यक्रम
सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत राजियावास, सूरजपुरा, सुरड़िया, बामनहेड़ा, लोटियाना, मालपुरा, काबरा एवं बड़कोचरा में ग्रामसभा की तिथि 2 सितम्बर 2016 को सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत नून्द्री मालदेव, दुर्गावास, नून्द्री मेन्द्रातान, जवाजा, बलाड, देलवाड़ा व नाईकला में 9 सितम्बर 2016 को, ग्राम पंचायत गोहाना, रूपनगर, बनजारी, सरवीना, बराखन, जालिया-प्रथम व किशनपुरा में 16 सितम्बर 2016 को, ग्राम पंचायत रावतमाल, कोटड़ा, मालातों की बेर, नरबदखेड़ा, सरमालिया, बड़ाखेड़ा व सुहावा में 23 सितम्बर 2016 को एवं ग्राम पंचायत देवाता, टाॅडगढ़, अतीतमण्ड, आसन, ब्यावरखास, मेड़िया व तारागढ़ में 30 सितम्बर 2016 को ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य होगा। –00–