महात्मागांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के कार्यो का होना था सामाजिक अंकेक्षण
अजमेर 02 सितम्बर। जिला कलक्टर गौरव गोयल के निर्देष पर गुरूवार को 51 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के कार्यो के लिए आयोजित विषेष ग्राम सभा कैरोट एवं अजयसर में कौरम पूरा नही होने से स्थगित की गयी है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत 01 अक्टुबर 2015 से 31 मार्च 2016 तक के महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास के करवाये गए कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण करवाने हेतु आयोजित विषेष ग्राम सभा कौरम के अभाव में स्थगित की गयी है। पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत कैरोट में 03 सितम्बर एवं पचायत समिति श्रीनगर की अजयसर ग्राम पंचायत में 08 सितम्बर को ग्राम सभा आयोजित की जायेगी। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने प्रत्येक पंचायत में होने वाले सामाजिक अंकेक्षण कार्य नियमित माॅनिटरिंग हेतु जिला स्तर से पंचायत राज सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत 140 अधिकारी को नियुक्त किया गया है। सितम्बर माह में पंचायत समिति जवाजा में प्रत्येक शुक्रवार को एवं जिले की शेष सभी पंचायत समितियों में प्रत्येक गुरूवार को सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जायेगा। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी को निर्धारित प्रपत्र में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा की सूचना तैयार कर ग्राम सभा के अगले दिन जिला परिषद कार्यालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रस्तुत करने हेतु निर्देषित किया गया है।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419