बीकानेर, 2 सितम्बर। श्रम विभाग की श्रमिक पंजीकरण योजना में ‘लाइन विभागों’ द्वारा विभिन्न कार्यों में नियोजित श्रमिकों का पंजीयन नहीं करवाए जाने पर जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि 1 सितम्बर से श्रमिक पंजीयन का कार्य पूर्णतः ऑनलाइन कर दिया गया है। इससे प्रत्येक विभाग की प्रभावी मॉनिटरिंग हो सकेगी।
जिला कलक्टर शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल की ओर से हिताधिकारियों के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भवन या अन्य संनिर्माण कार्य में कुशल, अद्र्धकुशल या अकुशल श्रमिक के रूप में शारीरिक, सुपरवाइजरी, तकनीकी या लिपिकीय कार्य, वेतन या पारिश्रमिक के लिए करता हो, उसे निर्माण श्रमिक की श्रेणी में सम्मिलित किया गया है। ऎसे श्रमिक जो 18 से 60 वर्ष के मध्य हों। जिसने पिछले 12 माह में कम से 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो, वे पंजीकरण करवाने के लिए पात्र हैं। यह कार्य अलग-अलग निर्माण कार्यों पर पर भी हो सकता है।
ये हैं पंजीयन अधिकारी
जिला कलक्टर ने बताया कि श्रम विभाग के अधिकारी व निरीक्षक, विकास अधिकारी, पंचायत सचिव तथा ग्राम सेवकों को इस योजना के तहत पंजीयन अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता स्तर के अधिकारियों को विभागीय कार्यों पर कार्यरत निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के लिए अधिकृत किया गया है। श्रम विभाग सहित सभी सभी पंजीयन अधिकारी कार्यालयों में आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध हैं। पंजीयन के लिए निर्माण श्रमिक को विभिन्न दस्तावेजों सहित पंजीयन शुल्क 25 रूपये तथा अंशदान राशि 60 रूपये (पांच वर्षाें के लिए) जमा करवानी होगी।
मिलता है अनेक योजनाओं का लाभ
पंजीकृत श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इनमें हिताधिकारियों के एक पुत्र अथवा पुत्री को राज्य में संचालित आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए सहायता, हिताधिकारियों के पुत्र, पुत्री अथवा पत्नी को कक्षा छह से स्नातकोतर स्तर तक की कक्षा उतीर्ण करने पर वार्षिक छात्रवृति, मेघावी विद्यार्थियों के लिए नकद पुरस्कार योजना, पंजीकृत श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5 लाख, स्थाई अपंगता पर 3 लाख तथा आंशिक स्थाई अपंगता होने पर 1 लाख रूपये सहित अन्य प्रकार की सहायता सम्मिलित है।
श्रमिक पंजीयन के लिए लगेंगे विशेष शिविर
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के समस्त पंचायत समिति क्षेत्रों में श्रमिकों के पंजीयन के लिए दो दिवसीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। पांचू पंचायत समिति में यह शिविर 8 और 9 सितम्बर को लगेंगे। इसी प्रकार 13 और 14 सितम्बर को नोखा में, 22 और 23 को कोलायत में, 24 और 25 को बीकानेर में, 29 और 30 को खाजूवाला में तथा 6 और 7 अक्टूबर को लूणकरनसर में शिविरों का आयोजन होगा। उन्होंने मनरेगा में 90 दिनों का रोजगार पूर्ण करने वाले श्रमिकों का पंजीयन भी इस योजना में करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. एल. मेहरड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) सुरेश कुमार नवल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, संयुक्त आयुक्त (श्रम) पी. पी. शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
—–
एमजेएसए में जनसहयोग के लिए भामाशाहों-दानदाताओं को करें प्रेरितः- जिला कलक्टर बीकानेर, 2 सितम्बर। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान (एमजेएसए) के दूसरे चरण के लिए भामाशाहों-दानदाताओं को प्रेरित किया जाए।
जिला कलक्टर शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में एमजेएसए के दूसरे चरण में जनसहयोग से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीकानेर भामाशाहों-दानदाताओं की भूमि है। यहां के अनेक भामाशाहों ने समय-समय पर आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए भरपूर सहयोग किया है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत होने वाले कार्यों के लिए भी इन्हें प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत चयनित गांवों में जल संग्रहण के लिए जल संरचनाओं का निर्माण होगा, ग्रामीणों को इनका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग भी इस कार्य में पहल करें।
जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान के तहत दिए जाने वाले में सहयोग में 80 जी के तहत आयकर में छूट मिलेगी। इसे ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक दानदाताओं एवं संस्थाओं को प्रेरित किया जाए। उन्होंने बताया कि अभियान के लिए नकद, श्रम, संसाधन एवं मशीनरी के रूप में सहयोग दिया जा सकेगा। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. एल. मेहरड़ा, एसीईओ नरेन्द्र सिंह पुरोहित, अधीक्षण अभियंता (जलग्रहण) सुखलाल मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
—–
संपर्क पोर्टल के प्रकरणों का हो निस्तारण, शत-प्रतिशत वेरिफिकेशन भी करें अधिकारी-जिला कलक्टर
बीकानेर, 2 सितम्बर। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने संपर्क पोर्टल पर 60 दिनों से अधिक समय से लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि अगली बैठक तक इनमें गति आनी चाहिए, अन्यथा संबंधित विभागीय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिला कलक्टर शुक्रवार को संपर्क पोर्टल के प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा, नगर निगम, जोधपुर विद्युत वितरण निगम, नगर विकास न्यास, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज तथा हाउसिंग बोर्ड के सर्वाधिक प्रकरण 60 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं। विभागीय अधिकारी, इनकी नियमित समीक्षा करें तथा अगली बैठक तक इनका निस्तारण सुनिश्चित करें। यदि किसी प्रकरण का निस्तारण नहीं हो सकता, तो संबंधित को कारण सहित जानकारी देंं। उन्होंने बताया कि मंत्री समूह की जनसुनवाई के दौरान प्राप्त 824 में से 171 प्रकरण ही अब तक निस्तारित हुए हैं। उन्होंने इस पर नाराजगी जताई।वेरिफिकेशन को दें सर्वोच्च प्राथमिकता
जिला कलक्टर ने कहा कि संपर्क पोर्टल के निस्तारित प्रकरणों के वेरिफिकेशन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी, अपने अधीनस्थ अधिकारियों को संबंधित ब्लॉक में मौके पर भेजें तथा निस्तारित प्रकरणों के फोटो अथवा डॉक्यूमेंट अपलोड करें। उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास, नगर निगम, बीकानेर तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी नोखा नगर पालिका, उपखण्ड अधिकारी पूगल, छत्तरगढ़, विकास अधिकारी पांचू एवं श्रीडूंगरगढ़ के सबसे कम प्रकरणों का वेरिफिकेशन किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले पंद्रह दिनों में इसमें गति लाई जाए।
—–
किसानों को किया जल बचत के लिए प्रेरित बीकानेर, 2 सितम्बर। उपनिदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. उदयभान एवं सहायक निदेशक डॉ. जयदीप दोगने ने गुरूवार को जयमलसर एवं नोखड़ा में किसानों को पानी के सदुपयोग एवं कम पानी की फसलें लेने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. दोगने ने बताया कि जयमलसर एवं नोखड़ा में काश्तकारों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही जलबचत के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खेत तलाई के बारे में किसानों को जानकारी दी। जयमलसर के पांच तथा नोखड़ा ने दो किसानों ने खेत तलाई के लिए सहमति दी। डॉ. दोगने ने बताया कि खेत तलाई निर्माण पर 1 लाख 10 हजार रूपये लागत आएगी तथा इस पर किसानों को 52 हजार 500 रूपये सब्सिडी मिलेगी। खेत तलाई के तहत बनने वाली डिग्गी की क्षमता 1 लाख 10 हजार लीटर होगी। —–
बीकानेर, 2 सितम्बर। सड़क र्दुघटनाओं मेें प्रभावी कमी लाने हेतु, सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर द्वारा शनिवार को प्रातः 8.30 बजे से जिले के मुख्य स्थानों पर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये जाएंगे। इसके तहत मुख्य आयोजन स्थल श्रीगंगानगर चौराहा तय किया गया है। रात्रि के समय वाहनों पर किसी तरह के रिफलेक्टर नहीं होना र्दुघटनाओं का एक मुख्य कारण है। इस आयोजन के अन्र्तगत शनिवार को सीमा सुरक्षा बल के जवान, जिले के मुख्य स्थानों पर एक साथ वाहनों पर रिफलेक्टर लगायेंगे।——अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्रम बीकानेर, 2 सितम्बर। जिला लोक शिक्षा समिति के तत्वावधान में संचालित साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत, 50 वें अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितम्बर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह राजकीय महारानी सीनियर बालिका विद्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा।
जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सोलंकी ने बताया कि 8 सितम्बर को प्रातः 10 बजे होने वाले मुख्य समारोह में साक्षरता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले संरपचों, केन्द्राधीक्षकों, प्रेरकाें एवं स्वंयसेवी शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।
सहायक परियोजना अधिकारी (वरिष्ठ) राजेन्द्र जोशी ने बताया कि साक्षरता दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में 7 सितम्बर को मानव श्रृृंखला आयोजित की जाएगी। मानव श्रृंृखला सूरसागर जूनागढ़ से हनुमानहत्था होते हुए राजकीय प्रेस से दीनदयाल सर्किल तक आयोजित होगी। मानव श्रृृंखला में रा.मा.बा. विद्यालय सूरसागर, गंगा बाल विद्यालय, दयानन्द पब्लिक स्कूल एवं अग्रवाल माध्यमिक स्कूलें शामिल हाेंगी। इस साक्षरता मानव श्रृृंखला के माध्यम से साक्षर भारत का संदेश दिया जाएगा।
—–
सेना की 4 रेपिड रेड ईगल मोटर साइकिल रैली टीम आई बीकानेर
बीकानेर, 2 सितम्बर। सेना की 4 रेपिड रेड ईगल की मोटर साइकिल रैली टीम ने शुक्रवार को सैनिक विश्राम गृह में गौरव सेनानियों और उनके आश्रितों से पेंशन व अन्य समस्याओं की जानकारी लेकर उनका निस्तारण किया। इस अवसर पर करीब 80 गौरव सेनानी और उनके आश्रित अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनमें 25 प्रकरणें को तत्काल निस्तारण किया गया। सीडीएपी इलाहाबाद तथा रिकॉर्ड कार्यालयों से जुड़े प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। इससे पहले यह रैली टीम गुरूवार शाम को बीकानेर पहुंची। रैली के बीकानेर पहुंचने पर जिले के गौरव सेनानियों ने उदयरामसर फांटे पर स्वागत किया गया। इसके पश्चात टीम सैनिक विश्राम गृह पहुंची, जहां सेवानिवृत सैन्य अधिकारी जनरल चिमन सिंह, पीवीएसएम मेजर जनरल अभय कुमार, वीएसएम सेना मेडल, ब्रिगेडियर जगमाल सिंह राठौड़ वीरचक्र, वीएसएम व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर एम ए राठौड़ ने रैली टीम का माला पहनाकर स्वागत किया। रैली टीम शनिवार को प्रातः 8 बजे सूरतगढ़ के लिए रवाना होगी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिला कलक्टर वेदप्रकाश इसे रवाना करेंगे।
—– मोहन थानवी