पारंपरिक त्योहारों को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के अनुरूप रखते हुए और अजमेर को एक सूत्र में पिरोने की कोशिश करते हुए यूनाइटेड अजमेर कल दिनांक 5 सितंबर 2016 से ‘ पर्यावरण मित्र गणपति महोत्सव ‘ का आयोजन जेट्टी पर , आनासागर चौपाटी के पास करने जा रहा है।
ये आयोजन 10 दिन तक लगातार जारी रहेगा ।
आज की भागदौड़ की ज़िन्दगी में हर कार्य शार्ट कट में करने की आदत के चलते मेहनत मांगते पर्यावरण मित्र सामग्री से बने हुए गणपति की मूर्ति को लोग भूलते जा रहे हैं ,इस समस्या को ध्यान में रखते हुए यूनाइटेड अजमेर का लक्ष्य रहा पर्यावरण मित्र सामग्री से निर्मित गणपति ।
इस मूर्ति को मूर्त रूप दिया लोक कला संस्थान के संजय सेठी जी व् उन की टीम के सदस्यों ने ।
10 किलो अख़बार की रद्दी , 2 किलो मैदा की लई व् कई दिनों की अथक मेहनत से एक मनमोहक गणेश प्रतिमा का निर्माण संभव हुआ ।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि
5 सितम्बर 2016 को दिन में 12 बजे बाद गणपति स्थापित किये जाएंगे।
स्थापना के पश्चात् शाम 5 बजे से 9 बजे तक नित्य गणपति दर्शन होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा और फिर 8 बजे आरती के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ गणपति पूजन स्थल के पट्ट बंद होंगे ।
इस कार्यकम का आयोजन वृहद् अजमेर को एक सूत्र में पिरोने का लक्ष्य रख कर किया जा रहा है अतः यूनाइटेड अजमेर द्वारा अजमेर के कई संगठनों व् संस्थाओं से संपर्क कर इस पूजन में जोड़ने की कवायद की गयी है ।
कई संगठन / संस्था जो इस आयोजन से जुड़े हैं उन के नाम निम्न प्रकार हैं –
लोक कला संस्थान, गौड़ ब्राह्मण समाज, नाट्यवृन्द संस्था, अजमेर शहर के समस्त लायंस क्लब, शहीद भगत सिंह नौजवान सेना, अजमेर लेडीज क्लब, इनर व्हील क्लब, रेलवे एम्प्लाइज यूनियन, राजस्थान ब्राह्मण समाज, पहला कदम संस्था, पंजाब नेशनल बैंक एम्प्लाइज यूनियन, अजमेर व्यापारिक महासंघ, तुलसी सेवा संस्थान, राधा कृष्ण सखा परिवार, बंगाली समाज/ दुर्गा पूजा समिति, अजमेर बैडमिंटन एसोसिएशन, अजमेर बास्केटबॉल एसोसिएशन, अजमेर टेबल टेनिस संघ, गीतांजलि संस्था, स्टेशन रोड व्यापारिक संघ व् अजमेर बैरवा समाज ।
यूनाइटेड अजमेर के प्रवक्ता नीरज जैन (पार्षद)व् सुशील पाल ने बताया कि दिनांक 5 सितम्बर 2016 के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर जिला कलेक्टर गौरव गोयल जी होंगे ।
उस दिन के जजमान आनंद अरोड़ा जी व् उन का परिवार होंगे व् सांस्कतिक कार्यकम डॉ रजनीश चारण जी के सानिध्य में संस्कृति स्कूल द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।
आयोजन समिति के संजय गर्ग, ओम् स्वरुप माथुर, सत्यनारायण नुवाल, संजय टांक व् रोहित छीपा इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं ।
यूनाइटेड अजमेर शुक्रगुज़ार है अजमेर प्रशासन का जिन्होनें हर संभव सहायता देने की पेशकश की व् इस कार्य को आयोजित करने में सहयोग किया ।