नि:शुल्क कृत्रिम नेत्र लैंस प्रत्यारोपण का 29 रोगियों को मिला लाभ
अजमेर 4 सितमबर । श्रद्धेय गुरुवर श्री हरप्रसादजी मिश्रा ‘उवैसीÓ की पावन स्मृति में पुष्कर रोड स्थित मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर अजमेर में रविवार 4 सितम्बर को सुबह दस बजे से आयोजित नि:शुल्क कृत्रिम नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 133 रोगी लाभांवित हुए। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत चंंडक ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं। 29 रोगियों को नि:शुल्क कृत्रिम नेत्र लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया गया।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत चंंडक ने बताया कि शिविर में आंखों के सभी तरह के रोगियों को परामर्श दिया गया एवं मोतियाबिंद के रोगियों को लैंस प्रत्यारोपण के लिए भर्ती किया गया। उन्होंने बताया कि प्रात: दस बजे से एक बजे तक रोगियों की जांच एवं ऑपरेशन के लिए चयन हुआ। दोपहर से लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन किए गए। निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि शिविर में पंजीकृत रोगियों को परामर्श, जांच, लैंस प्रत्यारोपण, दवाइयां, चश्में, आवास, भोजन आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की गई। गौरतलब है कि संभाग के एक मात्र एनएबीएच मान्यता प्राप्त मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर की ओर से प्रत्येक माह के पहले रविवार को सामाजिक सरोकार एवं सहभागिता के दृष्टिगत नि:शुल्क कृत्रिम नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जाता हैं। शिविर में नेत्र रोग जांच एवं छोटे चीरे द्वारा ऑपरेशन भी ‘नि:शुल्कÓ ही किए जाते हैंं
