विदिशा में भी धूमधाम से मनाया गया बासौदा विधायक का जन्मदिन

nishank jain birthday picगंज बासौदा – विधायक निशंक जैन के जन्मदिन को उनके निजी धार्मिक प्रवास पर बाहर रहने पर भी उनकी अनुपस्थिति में ही सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र के साथ ही विदिशा जिला मुख्यालय पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए धूम-धाम से मनाया गया I
सर्वप्रथम इस अवसर पर प्रातः स्थानीय रविशंकर- चौराहे पर कार्यकर्ताओं द्वारा मिष्ठान तत्पश्चात जिला व्यापार- उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष – अंकुर गुप्ता एवं कांग्रेसजनों द्वारा गरीवों – निशक्तजनों को भोजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया I
नरेंद्र राजपूत आदि उपस्थित थे I

अध्यक्ष- जिला कांग्रेस (व्यापार –उद्योग प्रकोष्ठ)

error: Content is protected !!