आगरा। रविवार को ग्राम घोगई में ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने सदस्यता अभियान चलाया जिसमे 100 से ज्यादा युवाओं ने ग्रामीण विकास संघर्ष समिति की सदस्यता ग्रहण की। और साथ ही साथ समिति के विस्तार के लिए चर्चा की गयी।
इस मौके प्रर डॉण् सुनील राजपूत, विष्णु मुखिया, जीतू राजपूत, रजत लोधी, लखन षर्मा, योगेश, रामबाबू, निनुआ खान, थानसिंह, वीरेन्द्र राजपूत, गौरव राजपूत, सुनील लोधी, खेमसिंह, राहुल खान, सतीश राजपूत, सोनू राजपूत, मुकेश राजपूत, छोटू लोधी, चोबसिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
