शिक्षक दिवस का जिला स्तरीय समारोह वेटरनरी ऑडिटोरियम में

bikaner samacharबीकानेर, 4 सितम्बर। जिला स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह सोमवार को प्रातः 11ः15 बजे वेटरनरी ऑडिटोरिय में मनाया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) हेमेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि इस अवसर पर दो संस्था प्रधानों तथा पांच शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। समानित होने वाले शिक्षकों को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह दिए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी, विशिष्ट अतिथि बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य तथा जिला कलक्टर वेदप्रकाश होंगे। अध्यक्षता संभागीय आयुक्त सुवालाल करेंगे। समारोह के दौरान जिले की तीन सीनियर सैकण्डरी स्कूल, जिनकी टीचर डायरी श्रेष्ठ पाई गईं, उनके संस्था प्रधानों को भी सम्मानित किया जाएगा। इनमें कानासर, धीरेरा एवं चरकड़ा की सीनियर सैकण्डरी स्कूल सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर ब्लॉक और विद्यालय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
डिजिटल लर्निंग सोल्यूशन रूम का होगा लोकार्पण
शिक्षक दिवस के अवसरपर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा पाठ्यपुस्तक मंडल में प्रातः 10 बजे राज्य में 12 स्थानों पर स्थापित डिजिटल लर्निंग सोल्यूशन रूम (डीएलएसआर) का लोकार्पण किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री श्रीमती राजे द्वारा राज्य में डीएलएसआर केन्द्रों पर उपस्थित शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधन करने के साथ ही प्राधानाचार्यों एवं शिक्षकों से सीधा संवाद भी किया जाएगा। बीकानेर में डीएलएलआर रूम उपनिदेशक (माशि) कार्यालय में बनाया गया है।
—– मोहन थानवी

error: Content is protected !!