श्री श्रीचन्द्र जी का 522वां प्रकाट्य महोत्सव पर 12 सितम्बर को

shreechand jiअजमेर- 5 सितम्बर – उदासीनाचार्य भगवान् श्री श्रीचन्द्र जी का 522वां प्रकाट्य महोत्सव पर 12 सितम्बर को सांय 4 बजे से श्रीचन्द्र मन्दिर, सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक, हरिभाउ उपाध्याय नगर पर धार्मिक आयोजन व सन्तों के प्रवचन भी होगें।
राष्ट्रीय महामंत्री महन्त श्यामदास ने बताया कि इस अवसर पर भजन संध्या में रीवा मध्यप्रदेश के संत हंसदास व संत सरूपदास अपनी संगीतमय प्रस्तुति देगें। मात्रा साहिब का पाठ, हिंगलाज माता पूजा, आरती व प्रसाद वितरण किया जायेगा।
समारोह में हरिशेवा धाम सनातन मन्दिर भीलवाडा से महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वरूपदास, पुष्कर श्री शांतानद आश्रम के हनुमानराम, भीलवाडा से महन्त गणेशदास के साथ अजमेर के स्वामी आत्मदास जी, महन्त रामदास, स्वामी ईसरदास, स्वामी किशनलाल, भाई फतनदास सहित पधारे संतो के प्रवचन व आर्शीवचन होगें।

error: Content is protected !!