अजमेर 5 सितम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की गई है।
जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने बताया कि किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत माण्डियावडकला ढसूक के सार्वजनिक शमशान में टिनशैड के लिए एक लाख 50 हजार तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवंतपुरा अरांई में लोहे के फर्नीचर के लिए एक लाख रूपयों की राशि स्वीकृत की गई है।