12 बीघा में खड़ी फसल को किया नष्ट
अजमेर 5 सितम्बर। उपखण्ड क्षेत्रा किशनगढ़ में लाम्बा ग्राम के चारागाह पर काबिज अतिक्रमी को प्रशासन द्वारा बेदखल किया गया।
उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार ने बताया कि लाम्बा ग्राम की चरागाह भूमि पर अतिक्रमी हनुमान पुत्रा सोहान रेबारी एवं नारायण पुत्रा छोटु बैरवा ने 5-5 बीघा पर तथा सरूपा पुत्रा भोपाल रेबारी ने 2 बीघा पर अतिक्रमण कर रखा था। अतिक्रमियों ने इस चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर फसल काश्तकर रखी थी। अरांई नायब तहसीलदार द्वारा फसल निलाम करके चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए 30 अगस्त को आदेश जारी किए थे। अतिक्रमियों की फसल निलामी में किसी व्यक्ति द्वारा भाग नहीं लिया गया। इस पर तहसीलदार श्रीमती पुष्पा हरवानी की अध्यक्षता में सोमवार 5 सितम्बर को तहसीलदार श्री संतोष कुमार नरेनिया, भू-राजस्व निरीक्षक श्री श्रवणनाथ एवं पटवारी श्री हरीराम जाट के दल ने मौका निरीक्षण कर लाम्बा ग्रम पंचायत के सरपंच एवं ग्राम सेवक के सहयोग से चारागाह भूमि को कब्जेराज करके खड़ी फसल निलाम करने का प्रयास किया। निलामी असफल रहने पर जेसीबी की सहायता से खड़ी फसल को नष्ट कर 12 बीघा चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।