संस्कृति को अक्षुण्ण रखने का दायित्व शिक्षक का -हेम सिंह भड़ाना

अजमेर 5 सितम्बर। भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण रखकर उसे आने वाली पीढ़ी को प्रदान करने का उत्तरदायित्व शिक्षक का है। आदिकाल से भारतीय संस्कृति का फैलाव शिक्षा के माध्यम से ही हुआ है। गुरूजनों द्वारा गुरूकुलों में प्रदान की जाने वाली शिक्षा से भारत विश्वगुरू के पद पर आसीन रहा। शिक्षक द्वारा संस्कारों की शिक्षा दिए जाने पर विद्यार्थी वास्तविक रूप से शिक्षित हो पाता है। ये विचार प्रभारी मंत्रा एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलात मंत्रा श्री हेम सिंह भडाना ने सूचना केन्द्र ऑडीटोरियम में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, प्रभारी सचिव श्री मुकेश कुमार शर्मा, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि शिक्षक दीपक की तरह स्वयं जलकर शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरता है। शिक्षक के द्वारा प्रदान किए गए ज्ञान से विद्यार्थी का जीवन उचित सांचे में ढलता है। शिक्षा के द्वारा विश्व के छोटे-छोटे देश विकसित देशों की श्रेणी में शामिल हुए है। पढ़े लिखे समाज में सामाजिक कुरितियां स्वतः समाप्त हो जाती है। शिक्षकों का समाज में आज भी सम्मानजनक स्थान है। गुरू को ईश्वर से बड़ा माना गया है। गुरू के द्वारा प्रदान की गई शिक्षा का ऋण जीवन समर्पित करके भी नहीं चुकाया जा सकता है।
यह रहा चयन का तरीका
राज्य सरकार द्वारा इस शिक्षक दिवस से राज्य स्तर के साथ-साथ जिला स्तर, ब्लॉक स्तर तथा विद्यालय स्तर पर भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को सम्मानित करने की योजना बनाई गई है। जिला स्तर पर दो संस्था प्रधानों तथा 5 अध्यापकों को 5-5 हजार रूपए के चैक, प्रशस्ति पत्रा एवं श्रीफल-शॉल के साथ सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर चयन के लिए शिक्षकों के शैक्षिक रिकॉर्ड, परीक्षा परिणाम, जनसहयोग, नामांकन वृद्धि, विद्यार्थियों का ठहराव, विद्यालय में पर्यावरण विकास, स्वच्छता, शिक्षण कार्य को प्रभावी एवं रूचिकर बनाने के लिए किए गए विशिष्ठ कार्य, विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास, सहशैक्षिक गतिविधियां एवं मानवीय संबंध स्थापना को मानक मानकर अंक निर्धारित किए गए थे। इस आधार पर जिला स्तरीय निष्पादक समिति के द्वारा उत्कृष्ट शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों का चयन किया गया।

ये हुए सम्मानित
जिला स्तरीय निष्पादक समिति द्वारा संस्था प्रधान वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनूतियां की आशा माहेश्वरी एवं राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर की अंशु बंसल को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शिक्षक वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिनाय के व्याख्याता सत्यनारायण केवट, अरांई के रमेश चन्द्र शर्मा, सेंदरिया के किशनलाल गुर्जर, गांधी नगर के वरिष्ठ अध्यापक मोहम्मद सलीम तथा मसूदा के व्यवख्याता मुकेशचन्द कलवार को भी समारोह में सम्मानित किया गया।

जिला प्रमुख ने प्रकट किया अपनी पूर्व शिक्षिका के प्रति सम्मान
अजमेर की जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने अपनी पूर्व शिक्षिका का सम्मान प्रकट करते हुए मंच पर उनके चरण स्पर्श किए। सुश्री नोगिया सावित्रि राजकीय बालिका विद्यालय की छात्रा रही है। जब विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती लीलामणी गुप्ता मंच पर आई तो सुश्री नोगिया ने बढ़कर उनके चरण स्पर्श किए। इससे गद्गद होकर श्रीमती गुप्ता ने नोगिया के अपने गुरूजनों के प्रति सम्मान के लिए उद्दगार प्रकट किए।

हुए समस्त शिक्षक अभिनन्दित
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए सभागार में उपस्थित समस्त शिक्षकों का अभिनन्दन करने के निर्देश प्रदान किए। इस पर सभागार में उपस्थित समस्त शिक्षकों को मंच पर माल्यार्पण कर प्रभारी मंत्रा श्री भडाना एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा अभिनन्दित किया गया।
शिक्षा विभाग द्वारा जिले में शिक्षा के क्षेत्रा में हुए कार्यों एवं नवाचारों से संबंधित एक प्रदर्शनी का आयोजन सूचना केन्द्र स्थित प्रदर्शनी दीर्घा में किया गया। प्रभारी मंत्रा श्री हेमसिंह भडाना ने शैक्षिक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने शिक्षा विभाग के कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के उद्यमिता विकास केन्द्र के निदेशक प्रो. बी.पी.सारस्वत, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुशील गहलोत, दीपक जौहरी, रतन सिंह यादव, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती
दर्शना शर्मा एवं अध्यक्ष अरविंद यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

संजू शर्मा सम्मानित
अजमेर 5 सितम्बर। डीएवी शताब्दी स्कूल आदर्श नगर की अध्यापिका श्रीमती संजू शर्मा को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। श्रीमती शर्मा को फाउंडेशन फ्यिर दी लोटो इंडिया द्वारा विदेश राज्य मंत्रा श्री वी.के.सिंह द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करने के साथ ही विद्यालय स्तर पर भी सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!