गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन सम्पन्न

आज सोमवार दिनांक 5.9.2016 को संस्कार प्रकल के तहत भारत विकास परिषद शाखा अजमेर आदर्श द्वारा शिक्षक दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माखुपुरा के 5 श्रेष्ठ छात्रों व 2 शिक्षकों का सम्मान अभिनन्दन स्मृति चिन्ह उपर्णा, प्रमाण-पत्र व श्रीफल भेंट कर किया गया शेष सभी 33 अध्यापकों को भी श्रीफल देकर सम्मान किया गया। विद्यालय को भारत माता चित्र भी भेंट किया गया। परिषद परिचय अध्यक्ष श्री रामचन्द्र शर्मा ने किया। कोषाध्यक्ष श्री दिनेश दोसोदिया ने गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्य आरम्भ मां भारती व स्वामी विवेकानन्द के समक्ष दीप प्रज्वलन व मालार्पण कर किया गया। विद्यालय में 850 विद्यार्थी अध्ययनरत रहा है। विद्यालय प्राचार्य द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया। अध्यक्ष द्वारा पूरे विद्यालय के छात्रो ध्शिक्षकों को शपथ दिलार्इ गर्इ। प्राचार्य ने आभार प्रकट कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

भवदीय
वेंकटेश शर्मा
मीडिया प्रभारी
भारत विकास परिषद्,
शाखा आदर्श, अजमेर।

error: Content is protected !!