राष्ट्रीय अधिवेशन 2016 ’’ब्रह्मनाद’’ के ब्राउशर का विमोचन

11आज दिनांक 5 सितंबर 2016 को प्रगति नगर, कोटडा स्थित अपना घर (मूक, बधिर एवं अंध विद्यालय) में भारत विकास परिषद, अजमेर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन 2016 जो कि 24-25 दिसंबर 2016 को अजमेर में होने जा रहा है कि तैयारी हेतु मीटिंग राष्ट्रीय अतिरिक्त संगठन मंत्री श्री सुरेश जी जैन की अध्यक्षता में हुई अधिवेशन की तैयारी हेतु समितियों का गठन किया गया एवं अब तक की तैयारीयों का विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में राष्ट्रीय अतिरिक्त संगठन मंत्री श्री सुरेश जी जैन, अधिवेशन चैयरमैन श्री मालचंद जी गर्ग, प्रान्तीय अध्यक्ष दिनेश जी कोगटा, प्रान्तीय महामंत्री श्री कैलाश जी अजमेरा, के द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन 2016 ’’ब्रह्मनाद’’ के ब्राउशर का विमोचन किया गया। मीटिंग में भारत विकास परिषद अजमेर की चारों शाखाओं के सदस्यों ने भाग लिया। मीटिंग को संबोधित करते हुए श्री सुरेश जी जैन ने कहा कि इस अधिवेशन के द्वारा अजमेर में भारत विकास परिषद का एक अनूकूल वातावरण बनें। अधिवेशन में समस्त भारत के सदस्य भाग लें इस हेतु अधिक से अधिक प्रयास किये जायें एवं परिषद के सभी सदस्य सक्रिय रूप से परिषद की सभी गतिविधियों से जुड़े। मीटिंग में जिलाध्यक्ष गोविंद जी अग्रवाल, मुख्य शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गाबा, पृथ्वीराज शाखा अध्यक्ष नीलम कौर, युवा शाखा अध्यक्ष निखिल शाह, आदर्श शाखा अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा अधिवेशन वित्त सचिव भारत भूषण, सह संयोजक सोमरत्न जी आर्य, राधेश्याम जी अग्रवाल, मुकुन सिंह राठौड़, दिलीप पारीक, मोहनलाल कुमावत, सुनील गर्ग, राजेश अग्रवाल, आशीष गार्गिया, अनुपम गोयल, प्रदीप अजमेरा, दिनेश दशोदिया आदि सदस्यों ने भाग लिया।
अनुपम गोयल
प्रचार मंत्री भारत विकास परिषद
राष्ट्रीय अधिवेशन 2016
9214429399

error: Content is protected !!