(फ़िरोज़ खान)बारां 5 सितम्बर । पींजना गांव में सरकारी स्कूल व् उप स्वास्थ्य कैन्द्र के आस पास तथा गांव में कई जगह पर गंदगी के ढेर कई सालो से लगे पड़े है । पंचायत का कोइ ध्यान नही है । स्कूल के पीछे की और गंदगी का ढेर लगा हुआ है। जिससे पढ़ने वाले बच्चों में बीमारिया फैलने की आशंका बनी हुई है । ग्रामवासी देवीलाल, प्रकाश, आसिफ ने बताया कि ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करवाने के बाद भी अभी तक सफाई व्यवस्था नहीँ करवाई गयी है । एक और बारिश का मौसम चल रहा है । वहीँ दूसरी और गांव में जगह जगह गंदगी के ढ़ेर लगे हुए इस कारण लोग बीमार हो रहे है । इन दिनों लोग खांसी, जुकाम, बुखार से पीड़ित है । गंदगी के चलते लोगो का जीना मुश्किल हो रहा है । क्षेत्र में मौसमी बीमारियों ने पैर पसार रखे है । उसके बावजूद भी जिला प्रसाशन का इस ध्यान नही जाता है । लोगो ने बताया गाँवो में जगह जगह गन्दा पानी भरा हुआ है । कीचड़ हो रहा है । गंदगी के ढेर लगे हुए हे । इस कारण गांव के लोग नारकीय जीवन जी रहे है । लोगो ने बताया की क्षेत्रीय विधायक को भी कई बार अवगत कराया जा चूका है । उसके बाद भी अभी कोई कार्यवाही नही की जा रही है ।
