अजमेर 8 सितम्बर। ग्रामीण क्षेत्रों में शानदार सफलता के बाद अब मुख्यमंत्राी जलस्वावलम्बन अभियान शहरी क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में अभियान आगामी 16 नवम्बर से शुरू होगा।
मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत आज राजस्थान नदी बेसिन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्रीराम वेदिरे एवं मुख्य सचिव श्री ओ.पी.मीना ने वीडियो काॅन्फ्रेंस में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के अपूर्ण कार्याें को अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए। सभी विभाग द्वितीय चरण मंे अपेक्षित कार्यवाही हेतु शीघ्र पूरी कर लें। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने उन्हें बताया कि प्रथम चरण की डीपीआर मंे 4817 में से 4485 कार्य प्रारम्भ कर कुल 4438 कार्य पूर्ण कराये जा चुके है। शेष 47 कार्य 30 सितम्बर तक पूर्ण करा लिये जाएंगेे।
शहरी क्षेत्रों मंे भी मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान 16 नवम्बर 2016 से प्रारम्भ किया जा रहा है। शहरों में कार्याें का चयन कर 16 नवम्बर 2016 से कार्य प्रारम्भ किये जाएंगे। इसके पश्चात जिला कलक्टर श्री गोयल ने अभियान से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान द्वितीय चरण में चयनित 108 ग्रामों में कार्याें के चयन हेतु सर्वें एवं डीपीआर तैयार करने हेतु सहभागिता का आहवान किया एवं विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि टाईम लाईन अनुसार समस्त गतिविधियाँ समय पर सम्पादित करना सुनिश्चित करें।
बैठक मंें मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर निगम अजमेर, मण्डल वन अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता जलग्रहण विकास, जल संसाधन, सहायक निदेशक उद्यान विभाग, अधिशाषी अभियन्ता जिला परिषद, जन स्वास्थय अभियान्त्रिाकी विभाग आदि ने भाग लिया। समस्त विभागीय अधिकारियों ने अभियान के समयबद्ध क्रियावन्यन एवं सफलता हेतु पूर्ण सहयोग की प्रतिबद्धता जाहिर की।