जनसहभागिता से होगा सफल आयोजन
मेला प्रवेश कार्यक्रम उद्घाटन सुभाष उद्यान के मुख्य द्वार पर 11 सितम्बर को प्रातः 11 बजे होगा
ब्यावर, 8 सितम्बर। श्री वीर तेजाजी महाराज का मेला 2016 का नगरपरिषद द्वारा 11 से 13 सितम्बर तक ब्यावर में आयोजन किया जाएगा। इस मेले से संबंधित कार्यक्रमों व व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है एवं जन-जन की सहभागिता से इसे सफल बनाया जाएगा।
नगरपरिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान ने बताया कि ब्यावर के सुप्रसिद्ध श्री वीर तेजाजी महाराज के तीन दिवसीय मेले के आयोजन व व्यवस्थाओं से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, मेले में शहर व दूर-दराज से आने वाले मेलार्थियों के लिए विभिन्न स्टॉल्स, मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, झूलों आदि की व्यवस्था रहेगी, साथ ही मेलार्थियों की सुरक्षा व सुविधा के संबंध में भी पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया कि जन-जन की आस्था से जुड़े इस महत्वपूर्ण आयोजन को जनसहभागिता से सफल बनाया जाएगा।
मेला संयोजक श्री मोतीसिंह सांखला ने बताया कि तेजा मेला 2016 के तहत प्रवेश कार्यक्रम उद्घाटन, खेलकूद प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, रेवाड़ी का स्वागत, झण्डे वालों की नारियल की रस्म आदि से संबंधित कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तय कर ली गई है जिससे आयोजन में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होगा।
तेजा मेला 2016 का कार्यक्रम
मेला संयोजक श्री सांखला के अनुसार तेजा मेला प्रवेश कार्यक्रम का उद्घाटन सुभाष उद्यान के मुख्य द्वार पर 11 सितम्बर को प्रातः 11 बजे होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक शंकरसिंह रावत होंगे, अध्यक्षता सभापति श्रीमती बबीता चौहान करेगी एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपसभापति सुनील कुमार मून्दड़ा मौजूद रहेंगे। साथ ही मेला संयोजक मोतीसिंह सांखला, नेता-प्रतिपक्ष दलपतराज मेवाड़ा समेत समस्त पार्षदगण भी मौजूद रहेंगे।
श्री सांखला ने बताया कि 11 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे सुभाष उद्यान में वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, दोपहर 2 बजे झण्डे वालों को नारियल की रस्म ग्राम सैदरिया में, सायं 5 बजे सुभाष उद्यान में कुश्ती प्रतियोगिता एवं रात्रि 7.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री सीमेन्ट के सहयोग से आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्रा श्री सुरेन्द्र गोयल होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता राज्यमंत्रा श्री अजयसिंह किलक करेंगे एवं अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक शंकरसिंह रावत व श्री बीरमदेव सिंह मौजूद रहेंगे।
मेला संयोजक श्री सांखला ने बताया कि 12 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता का फाईनल सुभाष उद्यान में होगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे झण्डे वालों की नारियल की रस्म तेजा चौक में, अपराह्न 3 बजे सुभाष उद्यान में लोकनृत्य प्रतियोगिता, अपराह्न 3.30 बजे महिला रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता एवं रात्रि 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रीगणेश इन्फ्राटेक प्रा.लि. के सहयोग से किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्रा श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.बी.पी.सारस्वत करेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री नरेश मदानी, श्री सतीश मदानी, श्री दिलीप मदानी आदि मौजूद रहेंगे।
तेजा मेला के तहत 13 सितम्बर को सायं 5.30 बजे जल-झूलनी एकादशी पर तेजा चौक पर रेवाड़ी का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद सायं 7.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम सुभाष उद्यान में मनीष मैटल वर्क्स के सहयोग से किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि नसीराबाद विधायक रामनारायण गुर्जर होंगे। –00–