बाड़मेर। 8 सितम्बर। दलित अधिकार अभियान कमेटी बाड़मेर संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया ने मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री को ज्ञापन प्रेषित (भेजकर) पोकरण शहर में 1 सितम्बर गुरूवार की रात्रि में अम्बडेकर सर्किल पर लगी डॉ. अम्बेडकर की आदम कद प्रतिमा को असामाजिक एवं कायर मानसिकता के लोगो द्वारा आघात पहुॅचाने एवं खण्डित करने के दुःसाहस व कुकृत्य की घोर निदंा करते हुए इस संबंध में 6 वर्ष में दर्ज पांच मामलों में दोषियों की तुरन्त पहचान कर गिरफ्तार करने एवं सर्किल की सुरक्षा बढ़ाने व सीसी टीवी कैमरे लगाने के साथ-साथ सर्किल पर खण्डित प्रतिमा के स्थान पर अष्टधातु नई प्रतिमा स्थापित करने की पुरजोर मांग की।
फुलवारिया ने बताया कि भारत रत्न, संविधान निर्माणा, बाबा रामदेव डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को पोकरण शहर में 6 वर्ष पांच बार एवं तिलक नगर बाड़मेर में न्यू अम्बेडकर सर्किल में 4 वर्ष में दो बार आघात पहुॅचाने एवं खण्डित करने वाले असामाजिक लोगो के खिलाफ दर्ज मामलों में पुलिस एक भी मामले में दोषियों को आज तक ढूंढ नही पाई है जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निषान लगाती है। एक और कायर असामाजिक लोगो के हौसले बुंलद होते जा रहे है वही दूसरी ओर स्थानीय पुलिस और प्रषासन इन असमाजिक तत्वों के आगे बेअसर दिखाई दे रहा है। इससे दलितों सहित लोगो में भारी आक्रोष बढ़ता जा रहा है। प्रदेष में सभी अम्बेडकर सर्किलों पर सुरक्षा बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरे तुरन्त प्रभाव से लगाने जाने चाहिए। डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा को खण्डित करने के कुकृत्य की कमेटी संयोजक भैरूसिह फुलवारिया, कोषाध्यक्ष ईष्वरचंद नवल, जटिया समाज के अध्यक्ष मोहनलाल गोसाई, डॉ. भीमराव अम्बेडकर समारोह समिति के संयोजक ताराचंद गोसाई, कार्यक्रम प्रभारी सवाईराम मेघवाल, कोषाध्यक्ष बाबुलाल गर्ग पूर्व संयोजक उदाराम मेघवाल, लक्ष्मण वडेरा, छगनलाल जाटव, तगाराम खती, मोहनलाल कुर्डिया, दलित युवा नेता खेतेष कोचरा, भील समाज के अध्यक्ष भूराराम भील, श्रवण चन्देल, मजदूर नेता रामदास सांगेला, लोकजन शक्ति पार्टी अध्यक्ष, हरखाराम मेघवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष छगन मेघवाल, जोगाराम मंगल, गणेष मेघवाल, पूर्व पार्षद मोहनलाल सोलंकी, नानगाराम फौजी, आरटीआई कार्यकर्ता मंगलाराम बामणोर, करणाराम मारूड़ी, रणजीताराम मेघवाल, सरपंच आटी, पूर्व संयोजक तिलाराम मेघवाल, सुरेष जाटोल, प्रेम परिहार, बाबुलाल मोसलपुरिया, हेमराज फुलवारिया, राजेन्द्र कुमार फुलवारिया, नेमीचंद गोसाई, लीलाधर गोसाई, आचार्य रूपाराम नामा, धर्माराम पंवार, मूलाराम मेघवाल, मोहनलल गर्ग, मूलाराम पूनड़, केवलचंद बृजवाल सहित दलित समुदाय के लोगो ने घोर निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही करने की मांगी की।
भैरूसिह फुलवारिया
संयोजक
दलित अधिकार अभियान कमेटी, बाड़मेर
9413183704