‘पर्यावरण मित्र गणपति महोत्सव जेट्टी पर धूम धाम से मनाया गया

united ajmerआज गुरुवार दिनांक 8 अगस्त 2016 को ‘पर्यावरण मित्र गणपति महोत्सव ‘ आनासागर चौपाटी के निकट जेट्टी पर धूम धाम से मनाया गया।

यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे अजमेर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ नितिनदीप ब्लग्गन जी और जजमान थे श्री गोपाल चोयल जी ।

शाम ठीक सवा सात बजे महा आरती में सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।आज की महा आरती की विशेषता रही लोक कला केंद्र के संजय सेठी जी द्वारा बनाया गया 101 दीपकों का आरती का थाल।

आरती के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में ब्लॉसम स्कूल वैशाली नगर और डॉ रजनीश चारण जी ने अभूतपूर्व प्रस्तुतियाँ दी । सभी श्रोता सुमधुर संगीत लहरियों में खो से गए।

यूनाइटेड अजमेर के प्रवक्ता नीरज जैन और सुशील पाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10.30 बजे शुभदा के दिव्यांग बच्चे गणपति वंदना में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर संजय सेठी जी और टीम द्वारा उन की face painting की जायेगी।
शुक्रवार शाम की महा आरती की मुख्य अतिथि होंगी ADA की commissioner श्रीमती विनीता श्रीवास्तव जी और मुख्य जजमान पार्षद धर्मेन्द्र शर्मा जी रहेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री पीटर डेविड सर की टीम द्वारा पेश किया जायेगा ।
आयोजन समिति के सदस्य एस एन नुवाल जी, ओम स्वरुप माथुर, संजय टांक व् रोहित छीपा की टीम इस आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई है

error: Content is protected !!