प्रशासन के दाएं व बाएं हाथ हैं, राजस्व एवं विकास अधिकारी

bikaner samacharबीकानेर, 8 सितम्बर। ‘राजस्व एवं विकास अधिकारी, जिला प्रशासन के दाएं एवं बाएं हाथ हैं। ये अधिकारी गंभीरता, तत्परता और पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करें, जिससे जनकल्याण के विभिन्न कार्यों का समयबद्ध सम्पादन हो सके।’
संभागीय आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव सुवालाल ने गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह बात कही। उन्होंने दोहरे राशन कार्डों को डिलीट करने, खाद्य सामग्री का शत-प्रतिशत वितरण पोस मशीनों से करने के निर्देश दिए। अन्नपूर्णा भंडारों के बारे में जानकारी ली। भामाशाह नामांकन के लिए 20 सितम्बर से होने वाले विशेष शिविराें का प्रचार-प्रसार किया जाए।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा विद्युत सहित अन्य विभाग बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित करें। कृषि विभाग द्वारा ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट से संंबंधित कार्रवाई की जाए। उन्होंने आरटीई के तहत 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश की राशि के पुर्नभरण तथा अवैध खनन एवं ओवरलोड के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि प्रत्येक माह के पहले गुरूवार को उपखण्ड तथा दूसरे गुरूवार को जिला स्तर जनसुनवाई आयोजित की जाती है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) हरि प्रसाद पिपरालिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. एल. मेहरड़ा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक गोपालराम बिड़दा, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) सुरेश कुमार नवल, जिला रसद अधिकारी बी. एल. रमण, नगर निगम आयुक्त राकेश जायसवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित,जिला रसद अधिकारी ग्रामीण पार्थसारथी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एच. एस. बराड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!