संयुक्त निदेशक ने की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति समीक्षा

bikaner samacharभामाशाह स्वस्थ्य बीमा योजना के बेहतर क्रियान्वयन व चिकित्सालयों की समस्याओं के निस्तारण हेतु गुरूवार को स्वास्थ्य भवन में स्वास्थ्य सेवाएं बीकानेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. हरबंस सिंह बराड़़ ने योजना से जुड़े सरकारी व निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। डॉ. बराड़ ने मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध हुए गंगाशहर यूपीएचसी के नेत्र शिविरों में लाभार्थियों की अच्छी संख्या देखते हुए होने वाले ऑपरेशन को बीएसबीवाई में बुक करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रसूति से सम्बंधित केस बीएसबीवाई में बुक करने हेतु प्रसूता से इस सम्बन्ध में लिखित सहमति लेने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यदि सम्बंधित हॉस्पिटल प्रकरण प्रस्तुत करे तो बीमा कंपनी द्वारा पूर्व में गलती से रिजेक्ट किए गए क्लेम की टीआईडी दोबारा ओपन हो जाएगी और भुगतान हो पाएगा।
उपनिदेशक एवं बीएसबीवाई के संभागीय नोडल अधिकारी डॉ. संदीप अग्रवाल ने सभी हॉस्पिटल्स को अपनी क्लेम क्वेरी अतिशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने निजी चिकित्सालयों द्वारा योजना में पूरी रूचि लेते हुए गरीबों को अधिकाधिक निःशुल्क बीमा का लाभ देने की वकालत की। बैठक में डीटीओ डॉ. सी.एस. मोदी, डॉ. बी.एल. हटीला, डॉ. रमेश गुप्ता, मालकोश आचार्य, एनयूएचएम सलाहकार डॉ. रिशमजोत कौर, नेहा शेखावत, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के जिला समन्वयक एवं प्रशासनिक अधिकारी अजित शर्मा व सीनियर डिविजनल मेनेजर पी.के. तुलस्स्यानी सहित बीएसबीवाई सम्बद्ध निजी हॉस्पिटल्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ये है जिले की प्रगति
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि योजनान्तर्गत एस.पी. मेडिकल कॉलेज (पीबीएम हॉस्पिटल), जिला अस्पताल (सेटेलाईट), 13 सीएचसी व 7 निजी चिकित्सालयों द्वारा 13 दिसम्बर 2015 से लेकर आदिनांक 19,500 व्यक्तियों को लाभ देकर 13 करोड़ 47 लाख से अधिक रूपए के क्लेम बुक किए जा चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!