मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने चलेगा सुरक्षित मातृत्व अभियान

bikaner samacharशुक्रवार को देशभर के साथ बीकानेर में भी सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चैधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हर माह की 9 तारीख को विशेष रूप से गर्भवतियों को समर्पित कर मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु को नियंत्रित करने हेतु चलाए गए अभियान के तहत जिले के प्रत्येक सरकारी अस्पताल में गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांचें की जाएंगी। प्रातः 8 से 2 बजे तक सभी पीएचसी, यूपीएचसी (सिटी डिस्पेंसरी), सीएचसी व जिला अस्पताल (सेटेलाईट) में प्रसूति रोग विशेषज्ञ या चिकित्साधिकारी द्वारा गर्भवतियों की निःशुल्क जांच कर आवश्यक सलाह व उपचार दिया जाएगा। गर्भवतियों की रक्त, मूत्र, बीपी, वजन, पेट व अन्य आवश्यक जांचें कर हाई रिस्क गर्भवतियों की पहचान की जाएगी ताकि उनके सुरक्षित प्रसव का प्रबंधन किया जा सके। आशा सहयोगिनी व ए.एन.एम. द्वारा अधिकाधिक गर्भवतियों को अस्पताल तक लाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। डॉ. चैधरी ने बताया कि किसी गर्भवती को कोई तकलीफ या स्वास्थ्य समस्या है या चाहे नहीं है, प्रसव पूर्व जांचे बहुत जरूरी है और पूरे गर्भकाल में कम से कम 3 बार जांचे हो जाएं तो काफी हद तक प्रसव सम्बन्धी खतरों का समय रहते प्रबंधन कर सुरक्षित मातृत्व के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

error: Content is protected !!