ब्यावर, 8 सितम्बर। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के एम.एस.एम.ई. विकास संस्थान जयपुर द्वारा प्रायोजित उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आर्यमा सेवा समिति में रेडिमेड गारमेन्ट का डेढ माह का निःशुल्क प्रशिक्षण लेने वाली प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्रा का वितरण किया गया।
समिति की समन्वयक विजयलक्ष्मी शर्मा ने बताया कि रेडीमेड गारमेन्ट के प्रशिक्षणार्थियों को एम.एस.एम.ई. विकास संस्थान जयपुर के सहायक निदेशक प्रशान्त शर्मा ने प्रमाण पत्रा का वितरण करते हुए महिलाओं को स्वयं का उद्यम स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस मौके पर प्रशिक्षिका अमिता जैन, उमा देवी आदि मौजूद थे। –00–
शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला शाखा ब्यावर का
जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 9 सितम्बर से
ब्यावर, 8 सितम्बर। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला शाखा ब्यावर का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय ब्यावर में 9 सितम्बर 2016 को प्रातः 12.30 बजे से आयोजित होगा।
शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रजापति ने बताया कि जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री हरिसिंह रावत होंगे। समारोह की अध्यक्षता विधायक श्री शंकरसिंह रावत करेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री नारायण लाल गुप्ता, प्रधान नारायण सिंह रावत, प्रधान गायत्राी देवी रावत, श्री रामनारायण तर्क एवं राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश पर्यवेक्षक श्री प्रकाश माणमिया मौजूद रहेंगे।–
