गौ-संवर्द्धन हेतु दान-पात्रा का वितरण

1ब्यावर, 8 सितम्बर। तिजारती चैम्बर सर्राफान गौशाला ब्यावर द्वारा गौ-संवर्द्धन के उदेश्य से ब्यावर के मुख्य बाजारों में दुकानदारांे को दान-पात्रों का वितरण किया गया है। इन दान-पात्रों में दानदाताओें द्वारा दी गई राशि से गौशाला की गायों हेतु चारा, गुड़, दलिया आदि हेतु उपयोग किया जाएगा।
तहसीलदार ब्यावर एवं गौशाला के रिसीवर योगेश अग्रवाल ने बताया कि तिजारती चैम्बर सर्राफान गौशाला द्वारा गौ-संवर्द्धन के उद्देश्य से 51 दान पात्रा का वितरण किया जा रहा है, जिसके तहत मुख्य बाजारों के दुकानदारों को लगभग 40 दान-पात्रा का वितरण किया गया है। इन दान पात्रों की चाबी संबंधित दुकानदार को सौंपी गई है जिससे दुकानदार दानदाताओं से प्राप्त दान की राशि को स्वयं दान-पात्रा से निकालकर गौशाला में गौमाता के लिए चारा, गुड़, दलिया आदि डलवा कर सहायक बन सकंेगे। उन्होंने बताया कि गौ- संवर्द्धन व गौशाला के विकास हेतु दान पात्रों के वितरण में कानूनगो कैलाश छीपा, प्रवीण सैंगरिया आदि ने उल्लेखनीय सेवाएं देकर दुकानदारों को दान-पात्रा वितरित कर गौ-सेवा हेतु प्रेरित किया। तहसीलदार श्री अग्रवाल ने आमजन, गौभक्तों व गौ-सेवकों से गौ- संवर्द्धन हेतु दान-पात्रों में दान के माध्यम से सहयोग की अपील भी की है।
गौशाला में गणपति पूजन
तिजारती चैम्बर सर्राफान गौशाला में गणेश पर्व के मौके पर गणपति पूजन किया गया। तहसीलदार व रिसीवर गौशाला योगेश अग्रवाल ने बताया कि गौशाला के विकास व गौ- संवर्द्धन के कार्यों में सफलता हेतु गौशाला में गणपति पूजन करने के बाद भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा को मुख्य द्वार पर विधिवत् स्थापित किया गया। इस मौके पर गौ-भक्त, गौ-सेवक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। –00–
महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना
के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य
ब्यावर, 8 सितम्बर। पंचायत समिति जवाजा की समस्त ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 की प्रथम छः माह के लिए सामाजिक अंकेक्षण का कार्य जारी है। इसी क्रम में 9 सितम्बर को जवाजा पंचायत समिति 7 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास अधिकारी श्री शिवदान सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत 1 अक्टूबर से 2015 से 31 मार्च 2016 की अवधि तक सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जाना है, जिसके तहत 9 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत नून्द्री मालदेव, दुर्गावास, नून्द्री मेन्द्रातान, जवाजा, बलाड, देलवाड़ा व नाईकला में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में समस्त ग्राम सेवक, पदेन सचिव व कनिष्ठ लिपिकों को सामाजिक अंकेक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैैं। उल्लेखनीय है कि सामाजिक अंकेक्षण का कार्य गत 2 सितम्बर 2016 से जारी है।
सामाजिक अंकेक्षण का कार्यक्रम
सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के अनुसार 9 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत नून्द्री मालदेव, दुर्गावास, नून्द्री मेन्द्रातान, जवाजा, बलाड, देलवाड़ा व नाईकला में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य होगा। इसी प्रकार 16 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत गोहाना, रूपनगर, बनजारी, सरवीना, बराखन, जालिया-प्रथम व किशनपुरा में, 23 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत रावतमाल, कोटड़ा, मालातों की बेर, नरबदखेड़ा, सरमालिया, बड़ाखेड़ा व सुहावा में एवं 30 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत देवाता, टाॅडगढ़, अतीतमण्ड, आसन, ब्यावरखास, मेड़िया व तारागढ़ में ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य होगा। –00–
उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी की बैठक 9 सितम्बर को
ब्यावर, 8 सितम्बर। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994 के तहत गठित उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक जिला क्षय निवारण केन्द्र ब्यावर में 9 सितम्बर 2016 को दोपहर 12.30 बजे आयोजित होंगी। –00–

error: Content is protected !!