मेला मजिस्ट्रेट व सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त

beawar-samacharब्यावर, 9 सितम्बर। उपजिला मजिस्ट्रेट आशीष गुप्ता द्वारा सैदरिया एवं ब्यावर शहर में 10 से 13 सितम्बर 2016 तक श्री तेजाजी महाराज के मेले की अवधि में तहसीलदार योगेश अग्रवाल को मेला मजिस्ट्रेट एवं नायब तहसीलदार रामपाल बोहरा को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
उपजिला मजिस्ट्रेट ब्यावर के अनुसार मेला अवधि के दिवसों में मेला क्षेत्रा, ब्यावर शहर में मेला मजिस्ट्रेट व सहायक मेला मजिस्ट्रेट पूर्ण निगरानी के साथ पुलिस अधिकारियों से समन्वय रखते हुए कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे तथा आवश्यकतानुसार क्षेत्रा में पटवारियों की नियुक्ति करेंगे। साथ ही मेला मजिस्ट्रेट को गत 6 सितम्बर 2016 को आयोजित बैठक में लिये निर्णयों को सख्ती से पालना कराने के निर्देश भी दिये गए हैं। –00–
श्री तेजाजी महाराज का मेला 2016
दुकानों के आवंटन की लॉटरी 10 सितम्बर को
ब्यावर, 9 सितम्बर। श्री वीर तेजाजी महाराज का मेला 2016 के लिए नगरपरिषद ब्यावर को मेला अवधि के लिए विभिन्न प्रकार की दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन पत्रा प्राप्त हुए हैं, जिनकी लॉटरी 10 सितम्बर 2016 को प्रातः 11 बजे नगरपरिषद सभागार में गठित समिति द्वारा आवेदनकर्ताओं के समक्ष निकाली जाएगी।
आयुक्त नगरपरिषद पदमसिंह चौधरी ने बताया कि मेला स्थल पर कॉर्नर की दुकानों का आवंटन नीलामी, खुली बोली द्वारा किया जाएगा अतः आवेदनकर्ता 10 सितम्बर 2016 को प्रातः 11 बजे परिषद सभागार में उपस्थित रहें। आवेदनकर्ता की अनुपस्थिति की दशा में दुकान अन्य को आवंटित कर दी जाएगी। लॉटरी द्वारा दुकान आवंटन के पश्चात् तत्समय ही परिषद के कोष में दुकान की निर्धारित राशि जमा कराने पर ही मेला स्थल पर दुकान उपलब्ध करायी जाएगी।–00-

error: Content is protected !!