परकोटे में लीकेज लाइन हुई दुरुस्त, जल सप्लाई पूर्ववत सामान्य

jaipur samacharजयपुर, 9 सितम्बर। परकोटे में चांदी की टकसाल और खवास जी पैलेस में गुरुवार को लीकेज हुई लाइन को दुरुस्त कर दिया गया और वहां की जल सप्लाई पूर्ववत सामान्य हो गई है।
अधिशाषी अभियंता श्री महेश मेहता ने बताया कि गुरुवार की शाम को चांदी की टकसाल के पास खवास जी पैलेस के सामने मुख्य मार्ग पर 150 एम.एम. सीमेन्ट की पाइपलाइन से लीकेज हो गई थी, जिसमें वाल्व को तुरन्त बन्द कर रामचन्द्र चैकडी के जल वितरण को यथावत रखा गया। पाइप लाइन लीकेज के कारण रामचन्द्र चैकडी के खवास जी के रास्ते में किए जा रहे जल वितरण में करीब 20 मिनट के लिए बाधा उत्पन्न हो गई थी। इस दौरान खवास जी के रास्ते को अन्य 250 एम.एम. पाइप लाइन से व्यवधान के बाद सुचारू रूप से जल वितरण किया गया। पाइप लाइन को दुरुस्त कर क्षेत्र की जलापूर्ति सामान्य कर दी गई है।

error: Content is protected !!