बाड़मेर 09 सितम्बर । जय माँ अम्बे युवा ग्रुप के तत्वाधान में जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ क्षेत्र में सुख-समृद्धि संपन्नता की कामना को लेकर कल जसोल पैदल श्रदालुओ का जत्था बाड़मेर से रवाना होगा। जगदीश परमार ने बताया की 11 सितम्बर रविवार को पैदल यात्रा संघ हमीरपुरा मंठ के मंहत श्री नारायणपुरी महाराज के सान्निध्य में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना के बाद प्रातः 10 बजे हमीरपुरा चौक से जसोल रवाना होगा। चार दिवसीय पैदल यात्रा कर 14 सितम्बर को जसोल पहुचेगा।
