8 सितंबर विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब अजमेर ने अपनी युवा टीम ‘‘रोट्रक्टरर्स’’ के संयुक्त तत्वावधान में किये राजकीय विद्यालय भवानी खेड़ा में कई कार्यक्रम । रोटेरियन बंधुओं ने विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के हितार्थ छः पंखे ,बच्चों के बैठने के लिये 15ष्ग्12ष् की तीन दरियां और लगभग सभी विद्यार्थिओं को स्टेशरी सामान वितरित किये । इसके अतिरिक्त विद्यालय परिसर को और अधिक हरा भरा बनाने के लिये 30 छायादार वृक्ष भी लगाये ।
नगर के प्रसिद्व दंत चिकित्सक रोटेरियन डॉ विक्रम डाबी ने भी अपनी सेवायें देकर विद्यालय में उपस्थित सभी विद्यार्थिओं के दाँतो की जांच कर आवश्यक परामर्श भी दिया । दाँतो की जांच में सामने आया कि अधिकतर बच्चों में दांतो का पीला पन पानी में फ्लोराईड की अधिकता के कारण है । अंत में विद्यार्थियों के साथ एक प्रश्नोत्तर सत्र भी किया और प्रश्न पूछने वालों को यथा संभव पुरस्कृत किया गया । भविष्य में भी यदि आवश्यक आर्थिक साधन उपलब्ध हो पाये तो स्कूल के जीर्णोद्धार के कुछ और काम किये जाने का आश्वासन भी अध्यक्ष रोटेरियन राजीव तोषनीवाल ने दिया ।