एसकेआरयू में एग्रीकप क्रिकेट प्रतियोगिता

bikaner samacharबीकानेर, 10 सितम्बर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में एग्रीकप क्रिकेट प्रतियोगिता-2016 की शुरूआत शनिवार कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा ने बल्लेबाजी कर की।

इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. आई. जी. गुलाटी, क्षेत्रीय निदेशक प्रो. एस. एल. गोदारा, प्रो. राजेश शर्मा, डॉ. वी. एस. आचार्य, डॉ. एन. के. पारीक, डॉ. ए. के. मीना, विक्रांत सिंह व महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे। प्रतियोगिता में दस टीम भाग ले रही हैं। इन्हें ए व बी गु्रप में विभक्त किया गया है।

प्रतियोगिता का पहला मैच स्टार इलेवन द्वितीय वर्ष तथा तृतीय वर्ष के बीच खेला गया, जिसमें द्वितीय वर्ष ने जीत दर्ज की।दूसरा मैच अमित वारियर्स एवं चैंजिंग इलेवन के बीच हुआ, जिसमें चैंजिंग इलेवन विजयी रही।

ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट से संबंधित कार्यशाला आयोजित

बीकानेर, 10 सितम्बर। कृषि विभाग के निदेशक अम्बरीष कुमार ने शुक्रवार को ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ळत्।ड-2016) से संबंध में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता की। कृषि भवन में आयोजित कार्यशाला मेें प्रोजेक्ट निदेशक (आत्मा) बी. आर. कड़वा, अतिरिक्त निदेशक (कृषि) शरद गोधा, संयुक्त निदेशक आनंद स्वरूप छीपा, उपनिदेशक डॉ. उदयभान, उपनिदेश (उद्यानिकी) जगदीश पूनिया सहित बीकानेर, जैसलमेर और चूरू के सौ से अधिक कृषकों एवं अधिकारियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर अम्बरीष कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 9 से 11 नवंबर तक जयपुर एक्जीबिशन एवं कन्वेंषन सेटर में ग्लोबल राजस्थान ऐग्रीटक मीट ( ळत्।ड-2016) का आयोजन किया जा रहा हे। इस ऐग्रीटेक मीट में हॅालैण्ड, कनाडा, इजराइल, सहित अन्य कई देष, तथा भारत के सभी राज्यों से किसान, वैज्ञानिक तथा कृषि उद्यमी भाग लेगें।
—–

अमेरिका जाएंगे डॉ. राजेन्द्र पुरोहित

बीकानेर 10 सितम्बर। डूंगर महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. राजेन्द्र पुरोहित अमेरिका के सेन एन्टोनियो में 14 से 16 सितम्बर तक आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन बायोफार्मा 2016 में भाग लेने जाऐंगे।

डॉ. पुरोहित स्विस एल्बिनो चूहों के वृषण में विकिरण एवं लैड एसीटेट के प्रभाव व उनका आमला द्वारा बचाव विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। डॉ. पुरोहित की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. बेला भनोत, संकाय सदस्यों एवं शोधार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

error: Content is protected !!