अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान प्रदेश और दिल्ली विश्वविद्यालय में जीत पर ख़ुशी जताई । परिषद् के प्रदेश मंत्री श्री संदीप जी क्षोत्रिय ने बताया की राजस्थान के ७ विश्वविद्यालयों एवम ७५% से अधिक विद्यार्थी परिषद् के प्रत्याशियों ने छात्रसंघ चुनाव में विजय प्राप्त की है । इसके लिए विद्यार्थी परिषद राजस्थान की समस्त छात्रशक्ति का आभार व्यक्त करते है । एवम यह विश्वास दिलाना चाहते है की विद्यार्थी परिषद् छात्रों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी । राजस्थान के जिला केंद्रों पर विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में प्राप्त हुयी ऐतिहासिक जीत पर आतिशबाज़ी कर एवम मिठाई वितरित कर आभार ख़ुशी जताई । श्री श्रोत्रिय ने बताया विद्यार्थी परिषद् पर राजस्थान , दिल्ली सहित पुरे भारत के छात्रों ने विश्वास व्यक्त किया है । विद्यार्थी परिषद् राष्ट्रवाद की अलख जगाने वाला विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में कार्य करता है ।
