कोलायत को पर्यटन की दृष्टि से विकतिस किया जायेगा

65 किसानों को प्रदान की खातेदारी सनद

bikaner samacharबीकानेर,12 सितम्बर। जल संसाधन ,इंदिरा गांधी नहर मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डाॅ.राम प्रताप ने उप निवेशन तहसील कोलायत 1,2, व 3 के राजस्व तहसील में विलय होने के बाद भूमिहीन आवंटियों द्वारा समस्त राशि जमा करवाने पर 365 किसनों में से आज पंजीकृत हुए 65 काश्तकारों को एक समारोह में खातेदारी सनद प्रदान की। पहलीबार खातेदारी सनद का रिकार्ड में अंकन कर,जमाबंदी की प्रति खातेदारी के साथ प्रदान की गई।

उपनिवेशन तहसील कोलायत परिसर में सोमवार को जनसुनवाई और खातेदारी प्रदान करने के लिए हुए इस कार्यक्रम में कोलायत विधायक भंवर सिहं भाटी,पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी,प्रधान कोलायत जयवीर सिंह भाटी,पूर्व संरपंच रामकिसन आचार्य,पंचायत समिति सदस्य हुकमा राम बिश्नोई सहित संभागीय आयुक्त सुवालाल,जिला कलक्टर वेद प्रकाश,जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.अमनदीप सिंह कपूर और जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डाॅ.रामप्रताप ने कहा कि कपिल धाम को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के प्रयास होंगे। इसके लिए उन्होंने जिला कलक्टर को प्रस्ताव बनाने की बात कही। उन्होंने कपिल सरोवर की साफ-सफाई पर जोर दिया और कहा कि पानी में उपजी वनस्पति की सफाई करवाई जाये। उन्होंने कपिल सरोवर के पानी के बहाव क्षेत्र के खराब होने पर चिन्ता जताई और कहा कि जब पानी का बहाव क्षेत्र ही नहीं बचेगा,तो सरोवर में पानी पहंुचेगा कैसे ? उन्होंने कहा कि सरोवर के कैचमंेट में आने वाले अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाए।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूगल तहसील की तीन ग्राम भानीपुरा,रामसरा छोटा व सुरासर के तैयार प्रकरणों का निस्तारण तुरन्त करवाया जाए। इसके लिए अतिशीघ्र आवंटन सलाहकार समिति की बैठक आयोजित कर,प्रकरणों का निस्तारण किया जाए। उन्होंने नहरों से पानी चोरी की शिकायत पर कहा कि विभाग इस संबंध में सख्त कार्यवाही करते हुए नहर से पानी चोरी करने वालों के विरूद्ध मामला दर्ज करवायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी पानी चोरी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दे चुकी है। उन्होंने कहा कि चोरी के मामले में और अधिक सख्त कानून बनाने की जरूरत है। उन्होंने किसानों की समस्याओं का समाधान सामूहिक प्रयास से करने पर जोर दिया और कहा कि कोलायत-गजनेर लिफ्ट स्टेशन के खराब हुए मोटर पम्पों की मरम्मत के मामले पर कार्यवाही की जायेगी।

इस अवसर पर विधायक भंवर सिंह भाटी ने सामान्य श्रैणी के किसानों को कृषि कंुओं पर विद्युत कनेक्शन देने,अनुसूचित जाति के किसानों के कृषि ट्यूबवैल कनेक्शन जारी करवाने,आईजीएनपी नहर क्षेत्र में कृषि कुओं पर बिजली कनेक्शन देने,तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में महिला चिकित्सक नियुक्त करवाने आदि पर जोर दिया। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने बरसलपुर व चारणवाला ब्रांच में साईफन लगाकर,पानी चोरी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि पानी चोरी होने पर टेल के किसान को पूरा पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने बागड़ लिफ्ट के स्वीकृत जीएसएस की राशि जमा करवाए जाने के बावजूद कार्य नहीं होने की जानकारी दी। पूर्व सरपंच रामकिसन आचार्य ने कोलायत-गजनेर लिफ्ट के निर्माण के दौरान जिन किसानों की भूमि आवाप्त की गई थीं,उसका संबंधित को मुआवजा दिलाने की आवश्यकता जताई।

कोलायत पंचायत समिति के प्रधान जयवीर सिंह भाटी ने क्षेत्र में पानी,बिजली,सड़क सहित अवैध खनन की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) हरि प्रसाद पिपरालिया ने राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार के दौरान हुए कार्यों की जानकारी दी।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने काश्तकारों को खातेदारी सनद का वितरण किया।

-mohan thanvi

error: Content is protected !!