ड्राइंग ,पेंटिंग, स्केचिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें सभी आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l बच्चों ने विभिन्न गणपति के रूप चित्र अंकित किए l इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजमेर नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष श्रीमान शिव शंकर जी हेडा जी थे l जिन्होंने लोक कला संस्थान के इस अभूतपूर्व प्रयास की सराहना की एवं पर्यावरण मित्र गणेश के निर्माण की बधाई दी l श्री हेडा ने अपने उद्बोधन में कहा की यूनाइटेड अजमेर एवं लोक कला संस्थान द्वारा अजमेर में प्रथम बार पर्यावरण मित्र गणेश की स्थापना कर प्रकृति संरक्षण में एक विशेष पहल की हैl अजमेर को स्मार्ट सिटी बनने की राह में इस प्रकार के उठाए गए कदमों से ही अजमेर स्मार्ट सिटी बन पाएगा l चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अलका शर्मा ने निभाई l प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्था गोयल दूसरा स्थान आकांक्षा शर्मा और तृतीय स्थान पर आशु चौधरी सांत्वना पुरस्कार अंकित गुप्ता एवं अनन्या आर्य को प्राप्त हुआ l गणपति के विभिन्न रूपों को प्रदर्शित करते हुए संस्था के कलाकारों द्वारा एक पेंटिंग प्रदर्शनी भी आयोजित की गई l जिसमें वाटर कलर एक्रेलिक कलर, गिलास कलर एवं ऑयल पेस्टल कलर से बनाए हुए चित्र प्रदर्शित किए गए जिसे पंडाल में आए हुए श्रद्धालुओं ने देखा एवं सभी प्रतिभागियों के कार्य की प्रशंसा की l कार्यक्रम में अर्चना रूमपाल, मुस्कान जैन , प्रियंका सेठी ,मीनाक्षी मंगल एवं योग बाला वैष्णव का विशेष सहयोग रहा lअंत में विजेताओं को यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने सम्मानित किया l सभी प्रतियोगियों को संस्था द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए
