ग्रामीणों ने ली अतिक्रमण नहीं करने की शपथ
अजमेर 14 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर मसूदा उपखण्ड प्रशासन ने बेगलियावास ग्राम पंचायत के रतनपुरा गांव में बड़ी कार्यवाही करते हुए 400 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया है। करीब तीन दिन चली कार्यवाही में प्रशासन ने ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से बनाए गए बाड़े, पानी के टेंक, पत्थरों से बनाई गई दीवारे आदि तोड़कर सरकारी भूमि को मुक्त कराया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने नई पहल करते हुए शपथ ली कि अब ना तो वे अतिक्रमण करेंगे, ना किसी को करने देंगे। इस भूमि पर चारागाह विकसित किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला ने बताया कि बेगलियावास के रतनपुरा में तहसीलदार श्री हरी सिंह शेखावत के साथ लगातार तीन दिन तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। प्रशासन के दल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव से करीब 400 बीघा भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाए। यहां ग्रामीणों ने चारागाहा भूमि पर कांटे की बाड़, दीवार, पानी के टेंक आदि जमाकर अतिक्रमण कर रखे थे।
उपखण्ड अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रशासन की समझाइश पर ग्रामीणों ने शपथ ली कि वे अपने गांव को अतिक्रमण मुक्त रखेंगे। ना तो वे स्वयं अतिक्रमण करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे। इस अवसर पर विकास अधिकारी श्री ताराचंद सहित विभिन्न स्तरों के अधिकारी उपस्थित थे।
