‘‘हैप्पी ऑवर्स‘‘ के कलाकारों ने पिंक सिटी जयपुर में मचाया धमाल

zबुधवार, 14 सितंबर 2016: हास्य संक्रामक होता है। और जब सोशल मीडिया की डोज के साथ इसे दोगुना किया जाता है, तो यह अधिक संक्रामक हो जाता है। -ज्ट द्वारा नवीनतम पेशकश ‘हैप्पी ऑवर्स‘ के साथ लोट-पोट कर देने वाले इसी हास्य को पेश करने की कोशिश की जा रही है। यह दर्शकों को दोगुना मजा, हंसी, कॉमेडी, पैरोडी और अन्य प्रदान करेगा। हैप्पी ऑवर्स शो को पिछले महीने काफी जोर-शोर के साथ लॉन्च किया गया था। यह कॉमेडी शो नाटकों, व्यंग्य, लोगों की राय और अनूठे किरदारों के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करता है। शो की शूटिंग जयपुर में हो रही है और व्यस्त कलाकारों ने इस खूबसूरत शहर के आतिथ्य सत्कार का आनंद उठाने के लिये खासतौर से एक दिन का ब्रेक लिया। आरजे अभिमन्यू, मोनिका मूर्ति, जसवंत सिंह और पारितोष त्रिपाठी शो के प्रमुख कलाकार हैं और इन्हें प्रत्येक सोमवार से गुरूवार, शाम 7ः30 बजे सिर्फ -ज्ट पर दर्शकों को हंसाते देखा जा सकता है।

हम एक ऐसे युग में रह रहे हैं जहां लोगों ने अपनी जिंदगी को अपने फोन्स से जोड़ दिया है और सोशल बने रहने के लिये इंटरनेट एक वन स्टॉप गंतव्य बन गया है। ऐसे में हैप्पी ऑवर्स द्वारा सोशल मीडिया पर आधारित कंटेंट एवं संवाद की पेशकश की जा रही है, जोकि दर्शकों को रोमांचित कर रहा है। बहुमुखी प्रतिभासंपन्न अभिनेत्री मोनिका मूर्ति और आरजे से एंकर बने बहुप्रतिभाशाली अभिमन्यू काक शो के होस्ट हैं। गौरतलब है कि मोनिका अपनी मिमिक्री (खासतौर से कंगना राणौत की उनकी मिमिक्री को ऑनलाइन 5 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं) के लिये मशहूर हैं। हैप्पी ऑवर्स दर्शकों को उनकी जिंदगी की नीरसता से ब्रेक दिलाता है और उन्हें हर शाम हंसी के एक सफर पर ले जाता है।

शो होस्ट करने के बारे में बताते हुये मोनिका मूर्ति ने कहा, ‘‘जयपुर निश्चित रूप से हम सभी के लिये दूसरा घर बन गया है। हमें जब भी खाली समय मिलता है हम शहर में नई जगहों पर घूमने की कोशिश करते हैं। अभी तक हमें जबरदस्त प्रतिसाद मिला है और हमें उम्मीद है कि यह आगे और बढ़ेगा। हैप्पी ऑवर्स एक एंकर के रूप में टीवी पर मेरा पहला शो है और यह मुझे अच्छा लग रहा है। शो के कॉन्सेप्ट में दिखाया गया है कि हम किस प्रकार सोशल मीडिया से गहराई से जुड़े हुये हैं। मैं अपने कॅरियर में एक वैरिएशन को आजमाने के लिये रोमांचित हूं। एस्सेल विजन में मेरे सह-कलाकारों के साथ हमारे पास एक शानदार टीम है।‘‘

आरजे से एंकर बनने तक के अपने सफर के बारे में बताते हुये एंकर अभिमन्यु काक ने कहा, ‘‘मैं मोनिका की बात का समर्थन करता हूं और जयपुर वाकई में हर मायने में हमारे लिये दूसरा घर बन गया है। शो का कॉन्सेप्ट एकमात्र वजह थी कि मैंने इसे होस्ट करने का मन बनाया। मैं भी थोड़ा घबराया हुआ था, क्योंकि टीवी पर यह मेरा पहला प्रयास है। मैं पिछले 12 सालों से आरजे रहा हूं। इसलिये शुरूआत में इस ओर रूख करने में मुझे परेशानी महसूस हुई। इसका मुख्य कारण कैमरा है, क्योंकि एक एंकर के रूप में मुझे प्रेजेंटेबल दिखने की जरूरत थी। कैमरे पर हर चीज पर ध्यान दिया जाता है। हमारे शो का मुख्य प्रोजेक्शन हास्य है, जिसे सोशल मीडिया के साथ जोड़ा गया है।‘‘

बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेता जसवंत सिंह ऊर्फ सोशल बाबा ने कहा, ‘‘हैप्पी ऑवर्स जैसे शो के साथ जुड़कर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मैं एक बेहद दिलचस्प किरदार निभा रहा हूं। इससे पहले मुझे ऐसा कोई अनुभव नहीं था। जयपुर में शूटिंग करना एक वरदान है। यहां पर शहर के भागम-भाग से हम दूर है और हमेशा ताजगीपूर्ण महसूस होता है।‘‘

चर्चित अभिनेता पारितोष त्रिपाठी ने कहा, ‘‘मैं हमेशा किसी ऐसे शो के साथ अपनी कॉमिक टाइमिंग और स्किल्स को दिखाना चाहता था, जिसे नये अवसर में पेश किया जायेगा। विभिन्न किरदारों के रूप में हास्य प्रस्तुत करना मुझे अच्छा लग रहा है। मुझे जयपुर शहर से प्यार हो गया है।‘‘

शो में मिस ट्रेंडी (पूजा मिश्रा) जैसे अनूठे किरदारों को भी दिखाया गया है। साथ ही इसमें इशा उप्पल, स्वाति बख्शी, प्रवीण हिंगोनिया, सुरिंदर अनुग्रल और अभय प्रताप सिंह भी प्रमुख किरदारों में दिखाई देंगे।

हास्य की डबल डोज और पागलपंती का आनंद उठाना न भूलें!

देखिये हैप्पी ऑवर्स प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, शाम 7ः30 बजे सिर्फ -ज्ट पर!

About &TV:

&TV is the flagship Hindi GEC amongst the ‘&’ bouquet of channels from Zee Entertainment Enterprises Limited (ZEEL), a global media and entertainment company staying true to the personification of the Ampersand, &TV signifies a conjunction of aspirations and rootedness which is synonymous with the spirit of New Age India. Through its content offering, the channel will bring together people and ideologies thus fostering cohesive viewing within Indian households. &TV will showcase a diverse and

Dynamic mix of relatable fiction, high voltage non-fiction, marquee events and blockbuster movies. The channel will be available across all Cable and DTH platforms.

-संदीप शर्मा

error: Content is protected !!