राजमहल प्रकरण विवाद की समस्या का हल करने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पिछले 4 दिनों से दिल्ली में रहकर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर अपनी बात कहना चाहे रही थी, परन्तु आश्चर्य है कि वसुंधरा राजे से मिलने का वक्त मोदी जी को तो है ही नहीं, पर अमित शाह को भी नहीं है । वसुंधरा राजे अब जयपुर लौट आई है, दैनिक निराला राजस्थान के संपादक अरविन्द गीतेश से बात करते हुए, दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के करीबी जानकार ने बताया कि राजस्थान की राजनीति में जल्दी भूचाल आने वाला है । अगर यह भूचाल बबंडर बन गया तो वसुंधरा राजे से केंद्र इस्तीफा ले सकता है, और भूचाल हवा का झोंका रहा तो वसुंधरा राजे मंत्री मण्डल का विस्तार कर कुछ मंत्रियो की छुट्टी करेगी, जिसमे राजपाल सिंह शेखावत का विभाग बदल दिया जायेगा । कुछ मंत्रियो की छुट्टी कर घर बैठाया जायेगा, और नए अनुभवी मंत्री लिए जायेंगे, हो सकता है, इस मंत्री मण्डल विस्तार में विधायक और जयपुर राजघराने की राजकुमारी दिया कुमारी को भी खुश करने के लिए वसुंधरा कोई विभाग दे दे, वैसे अंदर की बात तो यह है कि केंद्र वसुंधरा राजे को ही हटा कर राजस्थान की जन स्वास्थ्य मंत्री किरण माहेष्वरी को मुख्यमंत्री बनाना चाहता है ।
अरविन्द गीतेश सम्पादक,
दैनिक निराला राजस्थान,
9829012787