राजमाता विजया राजे स्मृति संस्थान की बैठक संम्पन

siswali-news(फ़िरोज़ खान)सीसवाली 16 सितंबर । राजमाता विजया राजे सिंधिया स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए एक बैठक आयोजित की गई । बैठक भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामशंकर वैष्णव के मुख्य आथित्य में हुई, जिसमें कब्बडी प्रतियोगिता में सीसवाली, उदपुरिया, पाटुनंदा, बड़गांव, बालाखेड़ा, बालदडा पचेलकला, तीसया, शाहपुरा, रायथल, किशनपुरा, जलोदा तेजाजी, मॉल बमोरी, की टीमें भाग लेंगी । बैठक में प्रतेयक ग्राम पंचायत स्तर पर 2-3 कार्यकर्ताओं की एक टीम चयन समिति बनाई गई है, जो खिलाड़ियों का चयन करेगी । बैठक में अंता ग्रामीण अध्यक्ष ब्रजेश दादिच, पुर्व सरपंच ओम प्रकाश नागर, दिनेश सोनी, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम लाल सोनी, राधेश्याम नागर, हरीश चन्द मीणा, जोधराज गोचर, महावीर राठौर, उमेश शर्मा, गजेंद्र मीना, भगवती गौतम, आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!