सरकारी व निजी अस्पतालों में मरिजों की भारी भीड़ बयां कर रही है हालात
बाड़मेर 16 सितम्बर
कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भैरूसिह फुलवारिया ने नगरपरिषद् आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित कर शहरी क्षै़त्र की कच्ची बस्तियों में फोगिन मषीन से कीटनाषक दवाईयों और डीडीटी स्प्रे का छिड़काव करवाने की मांग की। फुलवारिया ने बताया कि बारिष का दौर थमने के बाद शहर में कच्ची बस्तियों में बबूल व अन्य बड़ी झाड़ियों और पानी के भराव होने के कारण मच्छरों का प्रकोप दिनो-दिन बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण डेगू व मलेरिया जैसी घातक बीमारियॉ तेजी से बढ़ रही है। सरकारी व निजी अस्पतालों में बढ़ती मरिजों की भीड़ से हालात समझे जा सकते है। इसलिए इनके रोकथाम के लिए फोगिग मषीन से कीटनाषक दवाईयॉ मिलाकर कच्ची बस्तियों में धुए के माध्यम से छिड़काव करवाने एवं गन्दी नाली नालों व पानी भराव जगहो पर डीडीटी पाउडर व स्प्रे का छिड़काव करवाने की पूरजोर मांग की। समय पर छिड़काव होने से कच्ची बस्तियों में रहने वाले आमजन को इन मौसमी बीमारियों से राहत मिलेगी।
भैरूसिह फुलवारिया
जिलाध्यक्ष
कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ बाड़मेर
9413183704