बिना शिक्षा मुमकिन नही कौम की तरक़्की

शिया फाउन्डेशन की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न

img-20160918-wa0016अजमेर /18 सितम्बर । ऑल इंडिया शिया समाज की बैठक नोएडा मे सम्पन हुई। राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक मे कौम की तरक्की के लिये कई प्रस्ताव लिये गये। सभा को संम्बोधित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्जे रज़ा जैदी ने कहा कि कौम की तरक्की के लिये समाज के बच्चो को शिक्षा से जोडना जरूरी है। फाउन्डेशन के द्वारा अभियान चलाकर वंचित बच्चो को शिक्षा से जोडा जायेगा। राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शरर नक़वी ने कहा कि हर वर्ष केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार अल्पसंख्यक विकास के नाम पर बजट स्वीकृत करती है। लेकिन समाज मे जागरूकता नही होने से यह पैसा हर साल वापस चला जाता है। मौलाना इन्तेजाम हैदर ने हिन्दुस्तान मे अमन चैन कि दुआ करते हुये कहा कि समाज मे जागरूकता लाने के लिये सदस्यता अभियान शुरू किया जायेंगा। राजस्थान मे फाउन्डेशन का विस्तार करने के लिये प्रदेश अध्यक्ष रजा अब्बास और अजमेर जिलाध्यक्ष सैय्यद आसिफ अली से राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शरर नक़वी ने विशेष चर्चा करते हुये राजस्थान मे फाउन्डेशन के विकास के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

error: Content is protected !!