कल्याणकारी योजनाओं का जागरूक रहकर लाभ उठावें

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
ब्यावर।
beawar-samacharराजस्थान रावत राजपूत महासभा ब्यावर की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को सेन्दडा रोड स्थित समाज के छात्रावास भवन में प्रदेशाध्यक्ष चतरसिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष चौहान ने कहा कि महासभा के बैनर तले युवाओं को रोजगार दिलानें व केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलानें के लिए हर संभव प्रयास करेगें। उन्होनें श्रम विभाग,समाज कल्याण विभाग,कृषि संबधी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होनें कहा कि एसबीसी आरक्षण रावत समाज का हक हैं। रावत जाति को एसबीसी में आरक्षण दिलानें के लिए महासभा प्रयासरत हैं। अवैध शराब की बिक्री के लिए भी प्रभावी कदम उठानें की बात कहीं। ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत ने कहा कि जिस समाज में हमने जन्म लिया हैं उसकी आन बान शान की रक्षा करना प्रथम कर्तव्य हैं। उन्होनें व्हाटसअप पर अनर्गल टिप्पणीयों पर भी निंदा प्रस्ताव पारित कर रोक लगाने के लिए अपील की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिसिंह सूजावत ने कहा कि समाज में एक जुटता के साथ व्यापक प्रचार प्रसार करे समाज को अग्रिम श्रेणी में लाने का प्रयास करें। नवयुवक मंडल के प्रदेश संयोजक ने कहा कि शिक्षा,खेल जगत की प्रतिभाओं व समाज के विभिन्न पदो पर रहते हुए पदोन्नित होने पर सम्मान देकर उनका हौसला अफजाई करने की बात कहीं। इस मौके पर संरक्षक मंडल विरदसिंह खोडमाल,महामंत्री रणजीतसिंह खोडिया,नवयुवक मंडल प्रदेशाध्यक्ष बलवीरसिंह रावत,विवाह समिति प्रदेशाध्यक्ष नारायणसिंह पंवार,कंाग्रेस महिला नेता गंगा रावत,रतनसिंह चितौडगढ,कालूसिंह राणावत,महेन्द्रसिंह पंवार,लक्ष्मणसिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष जवाजा गणपतसिंह आसन सहित समाज बंधु उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ महामंत्री जयरामसिंह ने की।
समितियों का गठन
प्रदेशाध्यक्ष चौहान के नेतृत्व में संस्कार व नैतिक विकास समिति,महिला एवं बाल विकास कल्याण समिति,ऐतिहासिक धरोहर संरक्षण समिति,ग्रामीण विकास समिति,शिक्षा समिति,कुरीति निवारण समिति सहित विभिन्न समितियों के गठन पर चर्चा कर राय ली गई।
ग्राम पंचायत स्तर पर महासभा लगाएगी शिविर
पाली जिलें के कंटालिया से होगा आगाज
प्रदेशाध्यक्ष चौहान के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुचानें के लिए राजस्थान रावत राजपूत महासभा ब्यावर द्वारा हर ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को प्रशिक्षण देकर योजनाओं के आवेदन लेकर उन्हें लाभान्वित करवाया जाएगा।

प्रदेश प्रवक्ता
रतनसिंह भाटी सेन्दड़ा

error: Content is protected !!