कंपनी की धरोहर राशि तकरीबन 24.7 करोड़ रुपए किए जब्त।
जयपुर, 20 सितम्बर। जलदाय विभाग की वित्त समिति ने समयावधि में कार्य पूर्ण नहीं करने और कार्य धीमी गति से करने के कारण एसपीएमएल कंपनी का एक कार्यादेश निरस्त करते हुए उसकी धरोहर राशि जब्त कर ली गई है।
वित्तीय समिति की बैठक मंे लिए निर्णय के अनुसार एसपीएमएल कंपनी को ‘ब्यावर-जवाजा पेयजल परियोजना’ का कार्यादेश अगस्त 2013 को जारी किया गया, जिसके अनुसार कंपनी को पेयजल परियोजना का काम अगस्त 2016 में पूरा करना था लेकिन कंपनी ने तय समय में केवल 37 प्रतिशत ही काम किया। धीमी गति से काम करने और समयावधि में कार्य पूरा नहीं कर पाने के चलते वित्त समिति ने कंपनी का कार्यादेश निरस्त करते हुए उसकी धरोहर राशि करीब 24.7 करोड़ रुपए जब्त कर ली है। समिति के अनुसार शेष कार्य को नई निविदा के अनुसार करवाने का निर्णय भी लिया गया है।