बीकानेर। दिनांक 20 सितम्बर 2016 को बी.जे.एस. रामपुरिया जैन महाविद्यालय में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की सहभागिता से आई.आई.टी. मुम्बई द्वारा प्रातः 10:00 बजे ‘स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोग्राम’ का आयोजन किया गया। आई.आई.टी. मुम्बई से आई निधि सोनी ने बताया कि स्किल डवलपमेन्ट और एकेडमिक फोकस इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य है। देश भर में पिछले 5 वर्षों से जारी इस कार्यक्रम में 14 लाख से अधिक विद्यार्थी जुड़ चुके है, जिसमें राजस्थान प्रदेश के विद्यार्थियों की संख्या 86 हजार है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में परीक्षा के बाद प्रमाणपत्र आई.आई.टी. मुम्बई द्वारा जारी किए जाएंगे।
कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल लाटा ने बताया कि अनेक विद्यार्थियों का नामांकन करवाया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. पंकज जैन ने विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से जुड़ने का अह्वान किया। जैन पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल शर्मा ने इस प्रोग्राम को कैरियर की दिशा में अच्छा कदम बताया व जुड़नें का आश्वासन दिया।
प्रो. आत्माराम शर्मा ने आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में कॉलेज के व्याख्याता डॉ. मनीष मोदी, प्रो. मौसम मारू, अनिकेत कच्छावा, दीपिका श्रीमाली, शंकर रॉय, डॉ. सतपाल मेहरा, डॉ. श्रीमती शालिनी आरी, श्रीमती गायत्री सुथार, डॉ. मनोज सेठिया, श्री विक्रम झा, डॉ. श्रीमती शकिला बानो, प्रो. सुरेन्द्र मेघवाल, उमेश तंवर, अभिमन्यु चौहान, श्वेता पारीक, कमलेश बिशनोई, अरूण व्यास आदि ने अपनी सहभागिता निभाई।
— मोहन थानवी